Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSana Makbul On Whether She Is Okay With Polygamy Like Armaan Payal And Kritika malik Says Miya Biwi Raazi

क्या अरमान मलिक की तरह सना मकबूल को मंजूर होगी 2 शादी? बोलीं- मेरे लिए तो...

सना मकबूल बिग बॉस जीतने के बाद अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं। अब सना ने 2 शादी पर अपना रिएक्शन दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर हैं सना मकबूल। सना शो जीतने के बाद अब इंटरव्यूज दे रही हैं। वह शो से जुड़े अपने एक्सपीरियंस और कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलकर बात कर रही हैं। इस सीजन में मलिक परिवार भी काफी चर्चा में रहा था। अरमान की 2 शादी पर कई लोगों ने उनका विरोध किया। अब सना से जब इस बारे में पूछा गया तो जानें उन्होंने इनके रिश्ते पर क्या कहा है।

क्या बोलीं मलिक परिवार पर सना

सना ने फिल्मीबीट से बात करते हुए कहा, 'वे तीनों एक-दूसरे के साथ खुश हैं। ऐसा है जैसे जब मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी। उनकी मर्जी है तो ना मुझे और ना किसी और को कोई हक है इस बारे में कमेंट करने का। अगर वे तीनों खुश हैं साथ में तो हम जज नहीं कर सकते हैं।'

खुद क्या करेंगी 2 शादी को लेकर

सना से जब पूछा गया कि क्या वह अपनी लाइफ में 2 शादी कर सकती हैं? इस पर सना ने कहा, मुझे नहीं पता। मेरे लिए नया कन्सेप्ट है। जैसा कि मैंने कहा जब मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी। यह मेरा टॉपिक नहीं है और मेरी दिक्कत नहीं है तो मैं क्या कह सकती हूं इस पर।

बता दें कि इससे पहले रणवीर शौरी और माही विज ने भी अरमान परिवार को सपोर्ट किया है। रणवीर ने कहा था कि अरमान, पायल और कृतिका की 2 शादी के अलावा भी कुछ पर्सनैलिटी है। वहीं माही ने कहा था कि अगर 3 लोग कम्फर्टेबल हैं 2 शादी से तो हम में से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

हाल ही में अरमान मलिक ने अपने व्लॉग में सना की जीत पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सना वीकेंड का वार तक के अपने कपड़ों के फोटोशूट करके आई हैं तो इसलिए उनकी जीत पर सवाल खड़े होते कि क्या ये सब फिक्स था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें