Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSamay Raina Describes Emotional Call With Father In Jammu after Pakistan Drone Attack

समय रैना ने लिखा, मेरे पिता जम्मू में हैं, उन्होंने कल रात मुझे कॉल किया और कहा…

Samay Raina: समय रैना ने बताया कि उनके पिता इस वक्त जम्मू में हैं। इतना ही नहीं, समय ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर ये भी बताया कि उनकी उनके पिता से क्या बात हुई।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
समय रैना ने लिखा, मेरे पिता जम्मू में हैं, उन्होंने कल रात मुझे कॉल किया और कहा…

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने बताया कि उनके पिता जम्मू में हैं। इतना ही नहीं, समय ने ये भी बताया कि कल रात उनकी उनके पिता से फोन पर क्या बात हुई। दरअसल, बीते दिन पाकिस्तान ने जम्मू समेत कई अन्य जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था। हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों ने उनकी सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया। उनके ड्रोन, मिसाइलों और फाइटर जेट्स को मार गिराया।

समय रैना ने लिखा, “आज रात मेरे पिता ने जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए फोन किया। उनकी स्थिर और शांत आवाज सुनकर मुझे सुकून मिला। उन्होंने मुझसे कहा, ‘बेफिक्र होकर सो जाओ। इंडियन आर्म्ड फोर्स ने सब कंट्रोल में रखा है।’ उनसे बात करने के बाद मैं अपने मुंबई के घर की लाइटें बंद करने उठा। पर्दे खींचने के लिए मैं खिड़की के पास गया। मैंने देखा कि मेरे पड़ोसी की लाइटें अभी भी जल रही हैं। मैं उनके बारे में बहुत कम जानता हूं, यहां तो ऐसा ही होता है।"

समय ने आगे लिखा, "मैं सोच में पड़ गया। कहीं उनका भी तो कोई जम्मू में फंसा हुआ तो नहीं है, शायद पठानकोट में या शायद वह किसी बहादुर सैनिक के बेटे हो, जो आज रात सो नहीं पाएंगे, अपने पिता के सुबह के फोन का इंतजार कर रहे होंगे। हमारी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए मेरा हार्दिक सम्मान। गुड नाइट। जय हिंद।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें