Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSamarth Jurel Reveal First Reaction Of Isha Malviya On Breakup

समर्थ जुरेल ने बताया ब्रेकअप पर ईशा मालवीय का पहला रिएक्शन, पहले गाली लिखी फिर...

समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय शो उड़ारियां से साथ आए। दोनों का कुछ समय का रिश्ता चला और हाल ही में ब्रेकअप भी हो गया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 May 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है। समर्थ ने पहले ब्रेकअप कन्फर्म किया और अब एक्टर, ईशा को लेकर काफी बातें कर रहे हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों का अचानक ब्रेकअप हो गया। समर्थ ने अब बताया कि उन्होंने ही रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब उन्होंने ईशा को ब्रेकअप के बारे में बोला तो उनका पहला रिएक्शन क्या था।

समर्थ ने तोड़ा रिश्ता

समर्थ ने कहा, 'वो बोलते हैं ना बच्चियां होती हैं जो ठीक है हां...गाली लिख कर ब्लॉक करने वाली, उस टाइप का रिएक्शन था। लेकिन बाद में 1-2 हफ्ते बाद वह मुझे मैसेज करने लगी। सच बताऊं ब्रेकअप मैंने ही किया है। अभी भी 6 दिन पहले उसका मैसेज आया कि मैं अब भी इंतजार कर रही हूं कि तू मुझे अनब्लॉक करेगा। मैसेज भी करती है कि याद आ रही थी को मैंने मैसेज कर दिया। लेकिन यह सब इसलिए है ताकि मैं मीडिया में या पब्लिकली उसके बारे में कुछ ना बोलूं।'

ईशा को कहा मौकापरस्त

इससे पहले समर्थ ने ईशा को मौकापरस्त भी कहा था जिस पर एक्ट्रेस ने कहा था, कोई बात नहीं, सबका अपना नेचर है। सबकी अपनी पर्सनैलिटी है, लेकिन मुझे नहीं लगता मैं इस पर कमेंट करना चाहूंगी।

एल्विश के साथ जुड़ रहा नाम

बता दें कि समर्थ से ब्रेकअप के बाद ईशा का नाम एल्विश यादव से जोड़ा जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह उन्हें डेट कर रही हैं। हालांकि ईशा ने क्लीयर किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। दोनों ने साथ में बस एक लीन बनाई थी जो काफी वायरल हुई और लोगों को लगा कि कुछ है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें