Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSalman Khan Suggest Ankita Lokhande To Plan Baby Actress Says I Said We Will Think About This

बच्चा कर लो तुम,अंकिता लोखंडे को सलमान खान ने दी थी सलाह; एक्ट्रेस बोलीं- मैंने कहा सर...

अंकिता लोखंडे और विकी जैन के बीच बिग बॉस में काफी लड़ाई होती थी। कई बार विकी की मां ने एक्ट्रेस का विरोध भी किया। इस दौरान सलमान खान ने हमेशा अंकिता का सपोर्ट किया था। वह एंड तक अंकिता का साथ देते थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Feb 2024 09:49 AM
share Share
Follow Us on

अंकिता लोखंडे और विकी जैन टीवी के पॉपुलर कपल हैं। दोनों शो बिग बॉस में आए जिसके बाद दोनों और सुर्खियों में आ गए। अब अंकिता और विकी, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे और इस दौरान दोनों ने पर्सनल लाइफ पर कई नई बातें बताई हैं। इसी दौरान अंकिता ने बताया कि बिग बॉस के बाद जब दोनों सलमान खान से मिले तो उन्होंने एक सलाह दी जिसे सुनकर वे भी हैरान हो गए।

दरअसल, भारती बोलती हैं कि बिग बॉस के बाद अंकिता से जब मैं मिली तो उन्होंने मुझे कहा कि अच्छा हुआ दोनों शो में गए। शो से आने के बाद दोनों में अब प्यार और बढ़ गया है। इतना बढ़ गया है कि अब गोला तो आ ही जाना चाहिए। भारती की बात सुनकर अंकिता और विकी हंसने लगते हैं। विकी कहते हैं मैंने सुना है कि बच्चे आने के बाद आपकी शादी और लंबी समय तक रह जाती है।

सलमान खान ने कहा बच्चा कर लो

अंकिता ने कहा, 'जब शो के बाद हम सलमान सर से मिलने गए तो उन्होंने एक ही बात कही कि बच्चा कर लो। सिर्फ एक ही बात कही कि बच्चा हो जाए। मैंने कहा ठीक है सर सोचा जाएगा। उनका मतलब यह था कि रिलेशन और स्ट्रॉन्ग हो जाएगा।'

सास ने भरी गोद

अंकिता ने बताया कि उनके यहां कुछ दिनों पहले एक पूजा हुई जहां उनके सास और ससुर जी भगवान के माता-पिता बने थे। अब इसमें क्या होता है जैसे जिसको मां बनना है या चहते हैं उनके घर खुशखबरी आए, वहां वो उनकी गोद भरते हैं। मेरी सास ने मेरी गोद भर दी। वह अब चाहती हैं कि हम भी पैरेंट्स बन जाएं।

अंकिता ने ससुराल की तारीफ भी की और कहा कि बिलासपुर जाकर मुझे बहू वाली फीलिंग आती है। वहां पूरा परिवार है। मेरे जेठ और जेठानी हैं और उनके बच्चे मुझे चाची-चाची बुलाते हैं। वहां मैं साड़ी पहनती हूं, सिंदूर लगाकर ऐसे घूमती हूं। मेरे ससुराल वालों को भी मैं ऐसे ही पसंद हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें