Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSaif Ali Khan Son Ibrahim and Shweta Tiwari Daughter Palak Goa Vacation with Sara and Amrita

स्लो मोशन में बढ़ रही पलक-इब्राहिम की लव स्टोरी? गोवा वैकेशन की तस्वीरों पर शुरू हुए गॉसिप्स

  • सैफ अली खान और श्वेता तिवारी के बच्चों के रिलेशनशिप में होने की खबरें कई बार उड़ चुकी हैं। फिर एक बार पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के गोवा वैकेशन पर साथ होने की बात सामने आई है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 April 2024 09:26 AM
share Share
Follow Us on

क्या सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी रिलेशनशिप में हैं? यह वो सवाल है जिसका जवाब फैंस काफी वक्त से जानना चाहते हैं। दोनों स्टार किड्स को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन से लेकर नाइट आउट तक कई बार दोनों का नाम साथ में जुड़ चुका है। अब दोनों के साथ में वैकेशन पर जाने की खबर सामने आई है। शुक्रवार को अमृता सिंह और इब्राहिम अली खान को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया। गोवा में शॉर्ट ब्रेक लेने के बाद वो वापस लौटे थे। इस जगह को दोनों का फेवरिट हॉलिडे स्पॉट माना जाता है।

स्लो मोशन में आगे बढ़ रही है दोनों की लव स्टोरी?

सारा अली खान को भी दोनों के साथ स्पॉट किया गया था। सारा और इब्राहिम दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और एक्ट्रेस ने गोवा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें इब्राहिम को भी उन्होंने टैग किया है। जब पापाराजी ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया तो दोनों के हंसते-खिलखिलाते चेहरे फैंस के लिए ट्रीट बन गए। सारा ने व्हाइट टॉप और पैंट्स पहने थे वहीं इब्राहिम अली खान को ट्रैकसूट में स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस पलक तिवारी को भी एयरपोर्ट में जॉगर्स और ब्लैक टीशर्ट में स्पॉट किया गया।

गोवा में साथ थे पलक तिवारी और इब्राहिम अली?

यूं तो दोनों की टाइमिंग आगे पीछे थी, लेकिन फिर भी दोनों स्टारकिड आसपास ही एयरपोर्ट पर नजर आए जिसके बाद फिर एक बार दोनों के रिलेशनशिप में होने और साथ में गोवा ब्रेक पर जाने की खबरें उड़ने लगी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि क्या पलक ने इब्राहिम के परिवार को इस हॉलिडे पर जॉइन किया था? सही जवाब किसी के पास नहीं है लेकिन इस बीच किसी ने इस बात पर भी ध्यान दिया कि पलक ने गोवा के लग्जरी कसीनो से एक तस्वीर पोस्ट कर दी है। इस बात से इन कयासों को और बल मिल रहा है कि दोनों साथ में गए थे।

पलक तिवारी और इब्राहिम के करियर का ग्राफ

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के रिलेशनशिप में होने की खबरें काफी वक्त से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि दोनों ही इस सवाल पर अभी तक खामोश रहे हैं। दोनों को डिनर डेट्स और पार्टियों में कई बार स्पॉट किया जा चुका है। बता दें कि इब्राहिम अली खान को अभी बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखना बाकी है। उनकी शुरुआती 2 फिल्मों में 'सरजमीं' और 'नादानियां' शामिल हैं। वहीं पलक तिवारी को सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें