Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSai Ketan Rao On Wedding With Shivangi Khedkar Says She Gave Me Ring When I Went To Bigg Boss

क्या बिग बॉस के बाद शिवांगी खेड़कर से शादी करने वाले हैं साई केतन राव? कहा- उन्होंने रिंग दी थी मुझे और हम…

साई केतन राव की बिग बॉस में पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। ऐसा कहा जा रहा था कि शो के बाद साई, शिवांगी खेड़कर से शादी करने वाले हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on

साई केतन राव जब बिग बॉस ओटीटी 3 में थे तब उनकी पर्सनल लाइफ पर भी काफी चर्चा में रही। शो के दौरान पहले पता चला कि वह अपनी को-स्टार रहीं शिवांगी खेड़कर को डेट कर रहे हैं। वहीं फिर फिनाले से पहले कहा गया कि दोनों शादी करने वाले हैं। फिनाले के दौरान दोनों के बीच कुछ प्यारे मोमेंट्स भी दिखे थे। वहीं साई की मां ने भी उनके रिश्ते को कबूला था। अब साई से फिर उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया लेकिन इस पर उन्होंने जो कहा वो सुनकर फैंस हैरान हो जाएंगे।

शादी को लेकर क्या बोले साई

साई ने कहा, 'वहां जो सवाल पूछा गया था कि शिवांगी और फिर शादी। मैंने सिर्फ शादी के लिए हां कहा था। शिवानी की बात करें तो मैं काफी प्राइवेट इंसान हूं। मैं अपनी पर्सनल लाइफ, रिलेशनशिप को प्राइवेट रखता हूं। शिवांगी भी मेरी लाइफ का वो हिस्सा है जिसको लेकर मैं प्राइवेट रखता हूं। मैं उस बारे में अभी बात नहीं करना चाहता हूं। जब वक्त आएगा, मैं इस बारे में जिक्र करूंगा।'

शिवांगी ने दी थी रिंग

शिवांगी को लेकर साई ने कहा, 'मैं शिवांगी को पिछले 3-4 साल से जानता हूं। मेरी लाइफ में कुछ भी होता है तो सबसे पहले उसे ही बताता हूं तो उसने मुझे पूछा कि अब तुम शो में जाओगे तो किससे बात करोगे। तो उसने फिर एक रिंग दी और कहा कि ऐसे मुझे याद करना।' सिद्धार्थ ने कई बार साई से शिवांगी से रिश्ता कन्फर्म करने को कहा, लेकिन साई बार-बार घुमाकर जवाब देते रहे। उन्होंने हां तो नहीं कहा लेकिन ना भी नहीं कहा।

साई से फिर पूछा गया कि वो सगाई की रिंग है? तो साई ने कहा कि दोस्त वाली रिंग। साई से फिर पूछा गया कि क्या उन पर शादी का प्रेशर है तो उन्होंने कहा कि घर से शादी का प्रेशर है। हो सकता है कि इस साल या अगले साल शादी करूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें