Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSaath Nibhana Saathiya Fame Ahem Aka Mohammad Nazim Reveal He Abused Gopi Aka Devoleena Bhattacharjee

साथ निभाना साथिया के अहम ने गोपी बहू को दे दी थी गाली, कहा- घमंड था कि…

साथ निभाना साथिया में अहम और गोपी की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद थी। दोनों के आज भी कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 May 2024 09:55 AM
share Share
Follow Us on

टीवी का पॉपुलर शो रहा था साथ निभाना साथिया। इस शो का हर किरदार आज भी घर-घर फेमस है। इसके लीड एक्टर्स थे देवोलीना भट्टाचार्जी, रूपल पटेल और मोहम्मद नाजिम। मोहम्मद शो में अहम का किरदार निभाते थे। अहम और गोपी टीवी के पॉपुलर कपल थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार तो देवोलीना और मोहम्मद के बीच बहुत लड़ाई हो गई थी। इतना ही नहीं मोहम्मद ने तो देवोलीना को गाली तक दे दी थी।

पहला सुहागरात सीन

मोहम्मद ने टेली मसाला से बात करते हुए पहले उस सीन के बारे में बताया जो दोनों का फर्स्ट सीन था। मोहम्मद ने कहा, "देवोलीना जब आईं तो मुझे प्रोड्यूसर ने कहा कि चल भई आजा तेरी दोबारा सुहागरात है। हमारा ना कोई इंट्रोडक्शन हुआ ना कुछ बस सीधा सीन शुरू करवा दिया। वो बहुत एम्बैरिसिंग था। वैसे अच्छी बात यह है कि 2-3 हफ्ते में लोगों ने देवोलीना को एक्सेप्ट कर लिया था।'

दी गाली

देवोलीना के साथ लड़ाई पर मोहम्मद ने कहा, 'हां हमारी लड़ाई हो गई थी। हम रिहर्सल कर रहे थे फिर कोई बात हो गई और बातों-बातों में मैंने गाली दे दी थी। लड़ाई भी नहीं लेकिन ईगो था। हमने फिर 7-8 महीने तक बात नहीं की। अब बात नहीं की, लेकिन सीन कर रहे थे साथ में तो तब कॉम्पटीशन था। हम सोचते कि मैं अच्छा करके दिखाता हूं, वो सोचती है कि मैं दिखाती हूं। बिना बात किए हम और अच्छे सीन दे रहे थे।'

क्या था मामला

उस वक्त क्या हुआ था कि मैं रिहर्सल कर रहा था और वो नहीं आई। मैंने किसी को भेजा और उसने कुछ और बोल दिया कि मोहम्मद कह रहा है कि मैं नहीं करूंगा। इस पर देवोलीना ने कह दिया कि उसको नहीं करना तो ना करे, मुझे भी नहीं करनी। इसके बाद लड़ाई हो गई। हालांकि मैंने बाद में उस शख्स को भी डांटा कि तू गलत क्यों बोला।

मोहब्बद ने आखिर में कहा, 'अहम और गोपी की जोड़ी बहुत अच्छी थी और रियल दिखने के चक्कर में हम सब अच्छा करते। सबसे बड़ी बात यह है कि हमने लड़ाई के चक्कर में कभी शो को नुकसान नहीं पहुंचाया। इससे शो पर कभी असर नहीं पड़ा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें