Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSaath Nibhaana Saathiya Ahem ji to comeback Mohammad Nazim to do supernatural serial glamours Monalisa Shamshan Champa

टीवी से अचानक गायब हुए थे 'अहम जी', लंबे वक्त बाद सुपरनैचुरल शो से कमबैक करने जा रहा एक्टर

  • साथ निभाना साथिया से 'अहम जी' के रोल के लिए पहचान बनाने वाले मोहम्मद नाजिम जल्द ही लंबे वक्त बाद टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 09:20 AM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के टीवी शो साथ निभाना साथिया से घर-घर में अहम जी के रूप में पहचान बनाने वाले मोहम्मद नाजिम लंबे वक्त के बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। टीवी एक्टर जल्द ही मोनालिसा के शो शमशान चंपा में नजर आएंगे। नाजिम ने साथ निभाना साथिया में अहम मोदी का रोल निभाकर बहुत शोहरत कमाई, लेकिन उस शो के बाद टीवी एक्टर अचानक गायब हो गए। नाजिम टीवी से भले ही गायब हो गए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी रील्स अक्सर शेयर किया करते हैं।

मोहम्मद नाजिम ने शुरू की शो की शूटिंग

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, नाजिम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि एक्टर टीवी पर वापसी को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "हां, ये सच है। नाजिम शमशान चंपा से टीवी पर अपना कमबैक करने जा रहे हैं। इस बार उन्हें एक सीनियर रोल में देखा जाएगा। नाजिम शो में एक पिता के रोल में नजर आएंगे। नाजिम ने इसके लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है और वो अपनी वापसी को लेकर उत्साहित हैं।"

अहम जी के किरदार से मिली पहचान

सूत्रों ने आगे कहा कि साथ निभाना साथिया के बाद नाजिम की अहम जी वाली छवि दर्शकों के मन में छप गई थी। इसलिए उन्हें कोई भी रोल आसानी से नहीं मिल रहा था। हालांकि, शो के ऑफएयर होने के बाद से नाजिम शो से गायब हैं।

कहां देख सकेंगे शमशान चंपा सीरियल?

वहीं, शमशान चंपा की बात करें तो इस शो को आप शेमारू उमंग पर देख सकते हैं। शो में बिग बॉस 10 की सदस्य मोनालिसा 'डायन' का किरदार निभा रही हैं। यह शो 20 अगस्त से प्रसारित होना शुरू हुआ है। मोनालिसा इससे पहले भी एक शो में डायन का किरदार निभा चुकी हैं।

साथ निभाना साथिया का पहला एपिसोड साल 2010 में टेलीकास्ट हुआ था। वहीं, शो का फाइनल एपिसोड साल 2017 में आया था। शो में दो ममेरी बहनों की कहानी दिखाई गई थी जो एक ही घर में शादी करके जाती हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें