Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSa Re Ga Ma Pa 2024 Winner Name Shradha Mishra and Price Money Runner Ups

Sa Re Ga Ma Pa Winner: श्रद्धा मिश्रा बनीं 'सा रे गा मा पा' विनर, बताया जीते हुए 10 लाख का क्या करेंगी?

  • Sa Re Ga Ma Pa 2024 Winner: श्रद्धा मिश्रा ने रियलिटी टीवी शो 'सा रे गा मा पा 2024' जीत लिया है। सिंगर ने बताया कि वह जीते हुए 10 लाख रुपये का क्या करेंगी और आगे के लिए उनका क्या प्लान है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on

Sa Re Ga Ma Pa 2024 Winner Name and Price Money: आगरा की बेटी श्रद्धा मिश्रा ने जी टीवी का रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा 2024' जीतकर अपने परिवार और शहर का नाम रौशन कर दिया है। काफी रोमांचक मुकाबले के बाद बाकी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए श्रद्धा मिश्रा ने 'सा रे गा मा पा' के इस सीजन की विनिंग ट्रॉफी और 10 लाख रुपये प्राइज मनी जीत ली। श्रद्धा का जी टीवी के रियलिटी शो में सफर काफी शानदार रहा। उन्होंने जजों को अपनी गायकी से इंप्रेस किया और उनका सचिन-जिगर के साथ रिकॉर्ड किया पहला ही गाना वायरल हो गया। इन सब बातों के बाद उनका शो जीतना लगभग तय माना जा रहा था।

दूसरी और तीसरी पोजिशन पर कौन?

सीजन जीतने के बाद श्रद्धा मिश्रा ने बताया कि हर परफॉर्मेंस के बाद मुझे जज यह बताया करते थे कि मैं विनर बन सकती हूं, लेकिन क्योंकि मुकाबला काफी कांटे का था, इसलिए कभी मैंने ऐसा सोचा नहीं था कि मैं जीत जाऊंगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा मिश्रा ने बताया, "मैं बता नहीं सकती कि अभी क्या महसूस कर रही हूं। बहुत बहुत खुश हूं और सा रे गा मा पा 2024 की जीत को हजम कर पाना आसान नहीं है।" श्रद्धा ने सुभश्री देबनाथ और उज्ज्वल मोतीराम गजभर को हराकर यह ट्रॉफी जीती है। जहां श्रद्धा विनर रहीं तो वहीं सुभश्री फर्स्ट और उज्ज्वल सेकेंड रनर अप रहे।

जीती हुई प्राइज मनी का क्या करेंगी?

रिपोर्ट के मुताबिक जब श्रद्धा मिश्रा से पूछा गया कि वह जीते हुए 10 लाख रुपयों का क्या करेंगी तो उन्होंने बताया, "मुझे तो कभी यह पता भी नहीं था कि इस शो के लिए कोई प्राइज मनी भी है। मैं अपने लिए एक स्टूडियो बनाना चाहती हूं। मैं अपने पापा के पैरों का इलाज करवाना चाहती हूं। वह अपनी टीनेज के वक्त से ही ठीक से चल नहीं सकते, तो मैं उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहती हूं।

श्रद्धा मिश्रा ने बताई आगे की प्लानिंग

बातचीत के दौरान श्रद्धा मिश्रा ने बताया कि वह ऑलरेडी प्लेबैक सिंगिंग कर चुकी हैं और सुनिधि चौहान व श्रेया घोषाल के साथ एक अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड हैं। सिंगर ने बताया, "अब मैं जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने का सोच रही हूं। प्लेबैक सिंगिंग हमेशा से मेरा प्लान रही है। मैंने कुछ लोगों से संपर्क करने की कोशिश की है। अभी मैं सचिन-जिगर सर के साथ काम कर रही हूं। मैंने फिल्म शिकारा के लिए एक गाना गाया हुआ है, और मुझे सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल के साथ नॉमिनेट भी किया गया है। तो देखते हैं कि आगे क्या प्रोसेस रहता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें