Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRupali Ganguly Shares Her Thoughts on Alisha Parveen Departure from Anupamaa

रुपाली ने अलिशा के निकाले जाने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अभी इसके ऊपर भी 50 नेगेटिव कमेंट्स आएंगे

  • टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ से कुछ दिन पहले अलिशा परविन को रातों-रात निकाल दिया गया था। अब इस पर अनुपमा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का रिएक्शन आया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में राही कपाड़िया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अलिशा परविन को रातों-रात निकाल दिया गया। ऐसे में रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, अलिशा ने शो से निकाले जाने के बाद कई सारे इंटरव्यूज दिए। उन्होंने इन इंटरव्यूज में बताया कि मेकर्स ने उनसे 3 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करवाया था और फिर अचानक दो महीने बाद रिप्लेस कर दिया। उन्होंने ये भी बताया कि जब ये बात ‘अनुपमा’ की स्टार कास्ट को पता चली तब उन्होंने उन्हें को कॉल किया। हालांकि, रुपाली ने न उन्हें कॉल किया और न कोई बात की।

क्या बोलीं रुपाली?

अलिशा के इस बयान के बाद रुपाली पर ये आरोप लगने लगा कि उन्होंने ही अलिशा को शो से रिप्लेस करवाया है। ऐसे में जब रुपाली से उनपर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने एबीपी को दिए बयान में कहा, ‘हर किसी के कर्म उसके साथ। हम सारे यहां पर नेम, फेम, सक्सेस और पैसों के पीछे भाग रहे हैं। लेकिन असल में हम सारे यहां पर कर्म कमाने आए हैं क्योंकि वही जाते हैं हमारे साथ।’

‘मैंने आजतक एक लाइन तक नहीं बदलवाई’

रुपाली ने आगे कहा, ‘मुझे किस हद तक कितना पता होता है ये सवाल आपको राजन जी से पूछना चाहिए। ये सवाल आपको स्टार प्लस से पूछना चाहिए कि असल में रुपाली को कितना पता होता है और रुपाली की कितनी चलती है। मैंने आजतक एक लाइन तक नहीं बदलवाई। मुझे कॉस्ट्यूम, हेयर स्टाइल तक इनके हिसाब से करना पड़ता है।’

ट्रोलिंग पर बोलीं रुपाली

रुपाली ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, ‘अभी इसके ऊपर भी 50 नेगेटिव कॉमेन्ट्स आएंगे। मतलब अभी तो…ऐसा लगता है कि अरे आज मुझे गालियां नहीं पड़ी? मैंने क्या ऐसा गलत कर दिया कि मेरे बारे में बात नहीं कर रहे हैं? मुझे आज गालियां नहीं पड़ रही हैं, कहीं इन लोगों का अटेंशन मुझपर से कम तो नहीं हो रहा। करिए, करिए नेगेटिव कॉमेंट्स करिए। मेरा शो चलता रहे, मेरी यूनिट का घर चलता रहे, एक एंबिशन जो मेरा है वह पूरा हो जाए तब तक भले गालियां दीजिए पर मेरा शो देखते रहिए। बहुत सारा प्यार।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें