अनुपमा छोड़ने की खबरों पर आ गया रुपाली गांगुली का बयान, कहा- मैं प्रोड्यूसर राजन जी से लड़ने...
अनुपमा शो के कई फैंस हैं और इसी शो से रुपाली गांगुली को भी एक नई पहचान मिली। अब रुपाली ने अपने शो छोड़ने की खबर पर रिएक्शन दिया है और सच बताया है।
रुपाली गांगुली को शो अनुपमा से घर-घर पहचान मिली है। वैसे तो रुपाली पहले भी कई हिट शोज कर चुकी हैं, लेकिन इस शो से जो उन्हें प्यार मिला है वो कभी नहीं मिला। अब खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस अपने पॉपुलर शो अनुपमा को छोड़ रही हैं तो फैंस को बड़ा झटका लगा। अब रुपाली ने खुद इस पर अपना पक्ष रख दिया है। उन्होंने खुद सामने आकर इन खबरों को लेकर सच क्या है बता दिया है।
अनुपमा मेरा घर है
इंडियन फोर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक रुपाली ने कहा, 'वाह लोग कुछ ज्यादा ही इमैजिनेशन कर लेते हैं। लेकिन थैंक्यू मेरे बारे में और मेरे शो के बारे में बात करने के लिए। अब मैं क्या कहूं। सबका अपना मूल होता है और मेरा है ग्रैटिट्यूड में विश्वास करना। मेरे पति और मैं दोनों विश्वास करते हैं जो भी राजन जी ने मुझे दिया- पहचान, प्लेटफॉर्म और पोजिशन। मैं कभी उन्हें इसके बदले कुछ नहीं दे सकती और अनुपमा मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं बल्कि एक इमोशन है, मेरा घर है, मेरा दूसरा घर। मेरे सारे फर बेबीज यहीं रहते हैं और शो की यूनिट मेरे परिवार की तरह है। तो क्या कोई अपना घर या परिवार छोड़ेगा?'
अगर ऐसा हुआ तो...
रुपाली ने आगे कहा, 'भगवान ना करे ऐसा हो और अगर राजन जी कभी मुझे कहेंगे कि वह अब मुझे शो का हिस्सा नहीं बनाना चाहते तो मैं उनसे लड़ने लग जाऊंगी या उनसे झगड़ा करने लग जाऊंगी या कहूंगी कि प्लीज मुझे अनुपमा में रहने दो।'
अभी और बेस्ट होगा
आखिर में रुपाली ने कहा, 'मैंने अनुपमा का गेट खोना और मैं अंत तक इस शो का हिस्सा रहूंगी चाहे मुझे कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़े। मैं नहीं जाने वाली। अनुपमा ने रुपाली गांगुली को बनाया है जो वो है, अनुपमा मेरी जिंदगी का हिस्सा है। यह बहुत ही गलत है लोग ऐसी फालतू की चीजें लिख रहे हैं जो बिल्कुल सच नहीं है। लेकिन जो प्यार मुझे मिला उसके लिए थैंक्यू। जो लोग मुझे सपोर्ट करते हैं उन्हें मैं कहना चाहूंगी कि चाहे कुछ भी हो आप अनुपमा देखो। मैं भगवान से यही कहूंगी कि ये जर्नी और आगे चलती जाए और ये तो बस शुरुआत है अभी तो बेस्ट आना बाकी है मेरे दोस्त इसलिए आप प्यार भेजते रहें और हम मेहनत करते रहेंगे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।