Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRupali Ganguly Cryptic Post Amid Sudhanshu Pandey Exit Says Agar Koi Apke Sath Kharab Kar Raha Hai To Pyar Do

सुधांशु पांडे के बाहर होने के बीच रुपाली गांगुली का अजीब पोस्ट- अगर कोई आपके साथ खराब कर रहा है तो…

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे साथ में शो अनुपमा में काम कर चुके हैं। शो में दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ रहे हैं। अब इसी बीच रुपाली का एक नया पोस्ट आया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on

अनुपमा में वनराज का किरदार निभाकर सबका दिल जीत चुके सुधांशु पांडे के शो से बाहर होने पर सभी को बड़ा झटका लगा है। सभी हैरान हैं कि आखिर क्यों सुधांशु ने यह शो छोड़ दिया। शो की कई दूसरी स्टार कास्ट ने भी दुख जताया है सुधांशु के बाहर होने पर, लेकिन रुपाली गांगुली का अब तक इस पर रिएक्शन नहीं आया है। हालांकि रुपाली ने इस बीच एक वीडियो शेयर किया है।

क्या है रुपाली का वीडियो

रुपाली ने अपने डांस का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने ऐश्वर्या के एक गाने पर परफॉर्म किया है जिसके लिरिक्स हैं भूलकर भी प्यार से इनकार मत करना, अपने दिल को प्यार से बेजार मत करना। वीडियो शेयर कर रुपाली ने लिखा, क्योंकि जहां प्यार है वहां जिंदगी भी।

रुपाली का क्रिप्टिक पोस्ट

वहीं इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी रुपाली ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'अगर कोई आपके साथ खराब कर रहा है तो पहले प्यार की कोशिश करो। अगर वो काम ना आए तो फिर दया करो। अगर वो भी नहीं तो फिर दूर हो जाओ।'

शो छोड़ने पर बोले सुधांशु

बता दें कि सुधांशु ने शो से बाहर होने के बाद एंटरटेनमेंट टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वह इस फैसले को लेकर काफी शांत महसूस कर रहे हैं। उनका यह फैसला भगवान के आशीर्वाद की तरह है। उनसे जब यह पूछा गया कि क्या शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ अनबन की वजह से उन्होंने शो छोड़ा है तो इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मेरे मन में राजन शाही को लेकर कुछ भी गलत फीलिंग्स नहीं है।

वहीं जब सुधांशु से पूछा गया कि क्या वह अनुपमा में वापसी करेंगे तो एक्टर ने कहा कि वह मूव ऑन कर चुके हैं और एक बार मूव ऑन कर लिया तो वापसी का कोई सवाल ही नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें