Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRumored couple shivangi joshi kushal tandon spotted in Thailand see pic

रुमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन के थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं शिवांगी जोशी, तस्वीर वायरल

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन अपनी सगाई की खबरों के बीच इस समय थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। एक्टर्स के फैन पेज ने दोनों की अनदेखी एक तस्वीर शेयर की है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 May 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की जोड़ी को टीवी सीरियल बरसातें: मौसम प्यार का में पसंद किया गया था। हिट जोड़ी के बाद भी ये सीरियल TRP की रेस में अपनी जगह नहीं बना पाया और बंद हो गया। शो के बाद लीड शिवांगी और कुशाल के अफेयर और सगाई की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था। अब दोनों को थाईलैंड में देख कर इनके अफेयर की खबरों की पुष्टि होती दिख रही है।

 

थाईलैंड में कुशाल और शिवांगी

कुशाल और शिवांगी के नाम से चल रहे फैन पेज पर दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई है। इस तस्वीर में एक्टर्स थाईलैंड के बॉक्सिंग मैच एन्जॉय करते देखे जा सकते हैं। तस्वीर में शिवांगी को वाइट टी-शर्ट और शॉर्ट्स में देखा जा सकता है।वहीं कुशाल ग्रीन टी-शर्ट में मैच एन्जॉय कर रहे हैं। देखिये ये तस्वीर-

 

क्वालिटी टाइम

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कुशाल थाईलैंड में मार्शलआर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं। ऐसे में उनके साथ समय बिताने के लिए शिवांगी भी वहां पहुंच गई हैं। दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखे जा सकते हैं।

मोहसिन के साथ जुड़ा था शिवांगी का नाम

बता दें, कुशाल और शिवांगी टीवी शो बरसातें में एक साथ नज़र आए थे। इस शो के दौरान ही दोनों के बीच प्यार की शुरुआत होने की खबर है। हाल में इनकी सगाई की खबर भी सामने आई थी जिसे एक्टर्स ने अफवाह बता दिया था। ऐसे में इन्हें थाईलैंड में स्पॉट करना इनके रिश्ते को मजबूत कर रहा है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब शिवांगी का नामा उनके को-स्टार के साथ जुड़ा हो। ये रिश्ता क्या कहलता है में भी लीड एक्टर मोहसिन खान के साथ एक्ट्रेस के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें