Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीrubina dilaik shares motherhood challenges says she is sleepless and used to cry at nights

रुबीना दिलैक बेटियों के जन्म के बाद रात में उठ-उठकर रोती थीं, एक दिन अभिनव ने जबरदस्ती…

  • रुबीना दिलैक दो बच्चियों की मां बनी हैं। अब डिलीवरी के बात उन्हें क्या दिक्कतें फेस करनी पड़ रही हैं, रुबीना ने अपने व्लॉग में बताया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 April 2024 09:35 AM
share Share
Follow Us on

रुबीना दिलैक ने कुछ वक्त पहले जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। कुछ वक्त ब्रेक लेने के बाद उन्होंने पॉडकास्ट शुरू किया जिसमें अपनी प्रेग्नेंसी से डिलीवरी तक पर बात कर रही हैं। हाल ही में रुबीना ने बताया कि जब इधा और जीवा को जन्म देने के बाद वह सो नहीं पा रही थीं। इस वजह से रात में उठ-उठकर रोती थीं। फिर पति अभिनव ने उनकी मदद की।

उठकर रोती थीं रुबीना

रुबीना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। उन्हें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पति अभिनव उनके साथ हैं। अपने पॉडकास्ट में रुबीना ने बताया, मैं रात में सो नहीं पाती। एक ऐसा टाइम था जब फूट-फूटकर रोने लगी थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मुझे हेल्प चाहिए। मैं रात में उठ-उठकर रोती थी। उठती थी तो रोती थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था। मैं सो नहीं पा रही हूं। तब एक दिन अभिनव ने कहा, ऐसा करते हैं, मैं एक बेटी के साथ सो जाता हूं। मां दूसरी को दूसरे रूम में ले जाएंगी। तुम अलग कमरे में सो जाओ।

अभिनव ने जबरदस्ती भेजा

रुबीना ने बताया कि ये बातचीत 10 दिनों से चल रही थी। वह खुद से कहती थीं कि अच्छा नहीं लग रहा। वक्त निकालना होगा। वह बोलीं, अगर मुझे 3 से 4 घंटे मिल जाएंगे तो शायद अच्छा लगेगा। मुझे शायद 4 घंटे की अच्छी नींद मिल जाए। मुझे अच्छा नहीं लग रहा तो 10वें दिन , अभिनव ने मुझे जबरदस्ती दूसरे कमरे में भेजा और कहा, मैं संभाल लूंगा, जाकर सो जाओ।

नहीं बन पा रहा रूटीन

रुबीना ने बताया कि उन्हें बेटियों के लिए रूटीन बनाना है। उनका शेड्यूल बनना जरूरी है । उन्हें समय पर सोना चाहिए, वक्त पर नहाना चाहिए, वक्त पर खाना खिलाया जाना चाहिए। इसलिए वे लोग रूटीन बनाने में काफी चैलेंज फेस कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें