Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRubina Dilaik Is Missing Romance With Husband Abhinav Shukla Says Now I Do Not Have Energy

बच्चों के होने के बाद से पति अभिनव के साथ रोमांस नहीं कर पा रही हैं रुबीना दिलैक, बोलीं- अब एनर्जी नहीं

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पैरेंटहुड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस पति के साथ रोमांटिक टाइम मिस कर रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

रुबीना दिलैक इन दिनों लाइफ की अपनी नई जर्नी यानी मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। मां बनने के बाद से रुबीना को लाइफ में काफी बदलाव महसूस हो रहे हैं। वह कई बार अपने नए एक्सपीरियंस शेयर करती हैं। अब हाल ही में अपने शो किसीने बताया नहीं में रुबीना ने बताया कि बच्चों के होने के बाद वह पति अभिनव शुक्ला के साथ अपने रोमांटिक मोमेंट्स मिस कर रही हैं और जल्द पहले की तरह रोमांस करना चाहती हैं।

रोमांस कर रहीं मिस

रुबीना ने कहा, 'हम सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज शेयर नहीं करते हैं, लेकिन हमें इंटीमेट प्राइवेट टाइम स्पेंड करना पसंद है। हम एक-दूसरे को चिढ़ाते थे। एक-दूसरे को टच होना। हम बहुत रोमांस करते थे, लेकिन...अब हम बोलते हैं तुम ये बच्चा पकड़ो, मैं इसको लेती हूं। मैं अभिनव को बोलती हूं- मुझे वो पुराने दिन वापस चाहिए। मुझे अभिनव को हग करना, साथ सोना मिस कर रही हूं। मैं अभिनव को बोलती हूं कि मैं वो सब बहुत मिस कर रही हूं, लेकिन मुझमें अब एनर्जी नहीं है।'

एक बेटी गिरी बेड से नीचे

एक पॉडकास्ट में रुबीना ने बताया कि अब उनकी बेटियां खिसकने लगी हैं और ऐसे ही एक दिन बेटी एधा बेड से गिर गई। उस वक्त रुबीना का दिल टूट गया था और वह काफी इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने कहा, बच्चों में अब बदलाव आ रहे हैं। 1 हफ्ते पहले एधा, बेड से गिर गई। ऐसा लगा मेरे सीने में 100 बार किसी ने चाकू से हमला किया हो। अच्छी बात यह है कि उसे चोट नहीं लगी।

वहीं बता दें कि हाल ही में अभिनव ने रुबीना के एक्स बॉयफ्रेंड रहे अविनाश सचदेव की क्लास लगाई है। दरअसल, कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान अविनाश ने रुबीना को पजेसिव और इनसिक्योर कहा था। इस पर अभिनव ने कहा कि जब आपका रिश्ता किसी से टूट जाता है तो उसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए। मर्द बनो और किसी महिला के बारे में बात मत करो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें