Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRubina Dilaik Husband Abhinav Shukla Reacts On Avinash Sachdev Comment On Actress Calling Her Possesive And Insecure

रुबीना दिलैक को पजेसिव बताने पर पति अभिनव ने लगाई एक्स अविनाश की क्लास, कहा- मर्द बनो और...

रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने पत्नी के एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव के कमेंट पर रिएक्ट किया है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को पोजेसिव कहा था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 06:21 AM
share Share
Follow Us on

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की शादी को कई साल हो चुके हैं। दोनों एक-दूसरे को हमेशा पर्सनली या प्रोफेशनली सपोर्ट करते हैं। अभिनव से पहले रुबीना, अविनाश सचदेव के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ने 4 साल के रिलेशन के बाद ब्रेकअप कर लिया था। कुछ दिनों पहले अविनाश ने एक इंटरव्यू में रुबीना को पोजेसिव और इनसिक्योर कहा था। अब उनके इस कमेंट पर अभिनव का रिएक्शन आया है।

मर्द बनो और गलत मत बोलो

अभिनव बोले, 'मेरी सलाह है कई यंगस्टर्स के लिए जो डेट कर रहे हैं, जो रिलेशनशिप में हैं और जो अपनी लाइफ खराब नहीं करना चाहते। लाइफ का एक ही गोल्डन रूल है जब आपका रिलेशन खत्म हो जाए तो मर्द बनो और उस लड़की के बारे में गलत बात मत करो। अपने पास्ट के बारे में बात करके कोई फायदा नहीं।' अभिनव ने आगे कहा, जो खत्म हो जाता है, वो खत्म हो गया। हमारा ब्रेकअप हो गया है, लेकिन हम दोस्त हैं अब भी। यह सब हॉलीवुड से आया है। आप कभी दोस्त नहीं हो सकते क्योंकि आपका उस इंसान से ब्रेकअप हो गया है जिसके साथ आपके इमोशन्स जुड़े थे। आप उनके दोस्त नहीं हो सकते जिनसे आपने रिश्ता तोड़ दिया है।

अभिनव का अविनाश को जवाब

अविनाश को लेकर अभिनव ने कहा, 'अगर आप अपने पास्ट में जी रहे हैं तो आप अपने लिए ही दिक्कतें पैदा कर रहे हो। मैंने कभी उन बातों पर ध्यान नहीं दिया जो उन्होंने कहा। अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो ठीक है। वह मुझे नहीं बोल सकते कि वो कैसी है।'

अभिनव ने खोला राज

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इसी शहर की एक लड़की को डेट किया था और अगर लोगों को पता चला तो सभी हैरान हो जाएंगे क्योंकि मैंने कभी उनके बारे में बात नहीं की और मैं कभी बोलूंगा भी नहीं।' अभिनव ने यह भी बताया कि रुबीना और उन्होंने कभी इस बारे में डिस्कस भी नहीं किया।

बता दें कि अभिनव और रुबीना ने 2018 में कई साल की डेटिंग के बाद शादी की थी। पिछले साल ही दोनों 2 बेटियों के पैरेंट्स बने हैं और साथ में पैरेंटहुड की जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें