रजत दलाल पर फूटा रुबीना दिलैक का गुस्सा, कहा- 17 महीने की मेरी बेटियां...
शो बैटलग्राउंड किसी न किसी वजह से विवाद में आ ही जाता है। अब लेटेस्ट शो में रजत दलाल और रुबीना दिलैक के बीच बहस हो गई। रजत ने रुबीना के फिटनेस पर कमेंट किया जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया।

शो बैटलग्राउंड किसी न किसी वजह से विवाद में रहता है। इस शो में रुबीना दिलैक, रजत दलाल, अभिषेक मल्हान और पहले आसिम रियाज भी थे। वहीं शिखर धवन इसमें सुपर मेन्टॉर हैं। शो में अक्सर इन मेन्टॉर्स के बीच लड़ाई होती रहती है। अब हाल ही में रजत दलाल और रुबीना दिलैक के बीच विवाद हो गया जब रजत ने एक्ट्रेस की फिटनेस पर सवाल किया। रुबीना भी वहीं रजत को करारा जवाब देते हुए खुद को फिटनेस क्वीन बोलती हैं।
क्या बोलीं रुबीना
रुबीना गुस्से में बोलती हैं, ‘ट्रॉफी पावर लिफ्टिंग से नहीं बल्कि फिटनेस से देखी जाती है। मैंने इंडिया का सबसे बड़ा फिटनेस शो किया है। माइनस 2 डिग्री में स्टंट्स करते थे। 17 महीने की बेटियां हैं और मेरी फिटनेस देखो। कभी यह मत कहना कि फिटनेस के शो में रुबीना क्या कर रही है। मैं फिटनेस क्वीन हूं।'
आसिम को शो से निकाल दिया
बता दें कि इससे पहले आसिम ने रुबीना के डेली सोप को लेकर कमेंट किया था। जिस पर एक्ट्रेस ने उनके काम पर कमेंट करने से मना कर दिया था। शिखर ने उनसे माफी मांगने को भी कहा था। इसके बाद आसिम को शो से बाहर कर दिया गया।
इतना ही नहीं आसिम के फैंस ने फिर रुबीना को जान से मारने की धमकी थी। इस पर रुबीना ने जवाब भी दिया था सोशल मीडिया पर कि मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना। मेरे सब्र को चेक मत करो।
वैसे बता दें कि बैटलग्राउंड के अलावा रुबीना शो लाफ्टर शेफ 2 में भी नजर आ रही हैं। फैंस को उनकी कुकिंग काफी पसंद आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।