Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRubina Dilaik Celebrate Her First Valentine's Day After Twin Baby Birth With Husband Abhinav Shukla

मां बनने के बाद रुबीना दिलैक ने इस तरह मनाया अपना पहला वैलेंटाइन डे, शॉर्ट ड्रेस में तस्वीरें देख फैंस हुए क्रेजी

  • हाल ही में रुबीना जुड़वा बच्चों की मां बनीं हैं। ऐसे में एक्ट्रेस इनदिनों बच्चों के साथ अपना क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। मां बनने के बाद रुबीना का ये पहला वेलेंटाइन था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Feb 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

Rubina Dilaik Celebrate Valentine's Day: छोटी बहू फेम रुबीना दिलैक छोटे पर्दे का एक जाना माना नाम हैं। रुबीना ने अब तक के करियर में कई टीवी शोज के साथ बिग बॉस 14 के विनर का खिताब भी जीत चुकी हैं। हाल ही में रुबीना जुड़वा बच्चों की मां बनीं हैं। ऐसे में एक्ट्रेस इनदिनों बच्चों के साथ अपना क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। मां बनने के बाद रुबीना का ये पहला वेलेंटाइन था, जिसे उन्हें बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। रुबीना ने अपने वेलेंटाइन डे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

रुबीना ने इस अंदाज में मनाया वेलेंटाइन डे

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रुबीना ने इस बार अपना वेलेंटाइन डे अपने पति अभिनव शुक्ला और दोनों बेटियों के साथ मिलकर मनाया है। रुबीना की तस्वीरें देखकर साफ पता चल रहा है कि वो परिवार संग पहाड़ों पर घूमने निकली हैं। इस दौरान रुबीना के लुक की बात करें तो उन्होंने येलो कलर का ऑफ शोल्डर शॉर्ट वन पीस ड्रेस कैरी किया है। इस वहीं, अभिनव का लुक भी काफी कूल नजर आ रहा है। बेटियों की बात करें तो तस्वीरों में रुबीना ने उनका चेहरा छुपाकर रखा है।

तस्वीरों पर कमेंट कर फैंस ने लुटाया प्यार

रुबीना दिलैक की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इन पर कमेंट कर यूजर्स रुबीना के लुक की तारीफ करने के साथ ही उनकी बेटियों को ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। इस पर कमेंट कर ज्यादातर फैंस उनसे बेटियों का चेहरा दिखाने की बात लिख रहे हैं। वहीं, डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस की फिट फिगर देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब तक इन फोटोज को काफी लाइक्स मिल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें