Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRubina dilaik brings tomatoes to party and avoid drinks reveals pooja Banerjee

पूजा बनर्जी ने खोला रुबीना दिलैक का मजेदार सीक्रेट, बोलीं- पार्टी में टमाटर ले जाकर होस्ट के किचन में…

  • रुबीना दिलैक हेल्थ कॉन्शस हैं, यह बात हर कोई जानता है। रीसेंटली उनके पॉडकास्ट में पूजा बनर्जी ने बताया कि वह पार्टीज में जाती हैं तो वहां कुछ अनहेल्दी पीने के बजाय टमाटर का जूस पीती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

रुबीना दिलैक जब बिग बॉस में आईं तो अक्सर उन्हें फ्रूट्स खाते या विटामिन डी लेते देखा जाता था। अपने घर के व्लॉग्स में भी वह हेल्दी खाना खाती दिखाई देती हैं। रुबीना के पॉडकास्ट पर आईं पूजा बनर्जी ने उनके बारे में एक इंट्रेस्टिंग बात बताई। उन्होंने बताया कि रुबीना पार्टीज में सर्व किए जाने वाले ड्रिंक्स नहीं पीतीं बल्कि खुद अपने टमाटर लेकर जाती हैं और होस्ट के घर में जूस निकालकर पीती हैं। इस बात ने पूजा को काफी इंस्पायर किया।

रुबीना का हेल्थ के लिए डेडिकेशन

पूजा बनर्जी रुबीना के पॉडकास्ट किसी ने बताया नहीं पर गेस्ट के तौर पर आई थीं। उन्होंने बताया कि रुबीना पार्टीज में जाती थीं, जैसे शरद केलकर की होली पार्टी वगैरह। वहां पार्टी ड्रिंक्स के बजाय टमाटर का जूस पीती थीं। पूजा बोलीं, 'रुबीना हेल्थ कॉन्शस रही हैं। वह पार्टी में टमाटर लेकर आती थीं और किचन में जाकर इसका जूस बनाकर पी जाती थीं। मैंने पहली बार किसी को ऐसा करते देखा था।'

टमाटर नहीं खाती पर जूस पीती हैं पूजा

पूजा ने बताया कि रुबीना को देखकर उन्होंने अपने डेली रुटीन में टमाटर का जूस शामिल कर लिया। पूजा के साथ आए उनके पति कुणाल वर्मा ने बताया कि वह किसी डिश में टमाटर नहीं खाती हैं लेकिन जूस पीती हैं। सैंडविच में भी टमाटर आ जाए तो पूजा इसे हाथ नहीं लगातीं। पूजा के छोड़े टमाटर उन्हें खाने पड़ते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें