'इनका कैंसर ही खत्म नहीं हो रहा', रोजलिन की हिना खान के लिए पोस्ट, लिखा- कोई इसको पद्मश्री दे दो
- Hina Khan: हिना खान पर कैंसर की झूठी बातें उड़ाने का आरोप लगाने वाली रोजलिन ने फिर एक बार YRKKH फेम एक्ट्रेस को लताड़ा है और लिखा- दुनिया का सबसे बड़ा कैंसर।

रोजलिन खान और हिना खान बीते कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में हैं। रोजलिन का दावा है कि हिना खान अपनी कैंसर की बीमारी को लेकर झूठी खबरें उड़ा रही हैं। रोजलिन का दावा है कि वह खुद भी एक कैंसर सर्वाइवर रह चुकी हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार हिना खान को लताड़ा है और अब फिर एक बार उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हिना खान का नाम लिए बगैर उन्हें घेरा है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान के लिए रोजलिन ने लिखा, "झूठ के खिलाफ आवाज मत उठाओ वरना तुम्हें ट्रोल किया जाएगा, गालियां दी जाएंगी और बेइज्जत किए जाओगे। श्श्श... ग्रुपिज्म चल रहा है।"
रोजलिन ने हिना खान को लताड़ा
रोजलिन यहीं पर नहीं रुकीं, उन्होंने कड़े शब्दों में हिना खान की बीमारी पर तंज कसते हुए लिखा, "इनका कैंसर ही खत्म नहीं हो रहा, दिन रात बस एक ही न्यूज है 9 महीने से। कोई है तो बस इसको पद्मश्री दे दो। दुनिया का सबसे बड़ा कैंसर पर, तो मीडिया राहत की सांस ले, और कुछ और काम करे। पापाराजी के लिए बहुत बुरा फील होता है।" बता दें कि एक तरफ रोजलिन बीते कुछ वक्त से लगातार हिना खान को लताड़ती रही हैं, वहीं दूसरी तरफ YRKKH फेम एक्ट्रेस ने एक बार भी उन पर पलटवार नहीं किया है।
जानिए क्यों अभी मक्का में हैं हिना
बता दें कि बिग बॉस फेम एक्ट्रेस हिना खान अभी मक्का में हैं और उमराह कर रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। हिना खान ने अपने उमराह की तस्वीरें भी इंस्टा पर पोस्ट की हैं। एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "अलहम्दिलुल्लाह उमराह 2025। मुझे यहां बुलाने के लिए तेरा शुक्रिया अल्लाह। अविभूत हूं और निशब्द हूं, ऊपर वाला मुझे पूरी तरह ठीक कर दे।" बता दें कि हिना खान हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में रेड कार्पेट पर नजर आई थीं।
अभी कैसी है हिना खान की सेहत?
जहां तक उनकी सेहत की बात है तो अपना हेल्थ अपडेट जारी करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, "मेरी कीमोथैरिपी पूरी हो चुकी है, मेरी सर्जरी भी पूरी हो चुकी हैं, अभी मैं दूसरा ट्रीटमेंट करवा रही हूं। अभी मैं अपनी इम्यूनोथैरिपी करवा रही हूं, और सब कुछ ठीक चल रहा है।" हिना खान के फैंस और उनके शुभचिंतक सोशल मीडिया पर उनकी सेहत की बेहतरी की दुआ कर रहे हैं। हिना खान को पिछले साल जून में कैंसर डायग्नोस हुआ था। क्योंकि एक्ट्रेस को स्टेज 3 कैंसर है, तो ऐसे में उनका और उनके परिवार का परेशान होना स्वाभाविक था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।