Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीrashami desai trolled body shamed arti singh sangeet bb season 13 actress hits back at trollers says can not look 21

आरती सिंह की शादी: बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं रश्मि देसाई, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

आरती सिंह के संगीत में पिंक लहंगा पहने रश्मि देसाई बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थीं। हालांकि, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। अब रश्मि ने उन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 April 2024 11:10 AM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई हाल ही में अपनी दोस्त आरती सिंह की शादी के फंक्शन में पहुंचीं थीं। आरती सिंह की शादी 25 अप्रैल को हुई थी। रश्मि देसाई आरती के संगीत में पिंक लहंगा पहन कर गई थीं। इसके बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने रश्मि देसाई को बुरी तरह ट्रोल कर दिया। रश्मि देसाई की जो वीडियो सामने आईं उसमें लोगों ने उन्हें फैट शेमिंग कमेंट लिखे।

ट्रोलर्स को रश्मि देसाई ने दिया जवाब

अब एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहा कि लोगों को एहसास नहीं होता है कि आप किस चीज से गुजर रहे हो। उन्होंने बताया कि वो पिछले कुछ महीनों से बीमार हैं। आगे उन्होंने बोला, "आप या तो वही कर सकते हैं जो आप चाहते हैं या दूसरों की बात सुन सकते हैं, मैं तो पहले वाला करती हूं।" उन्होंने कहा कि मुझे किसी के वैलिडेशन की जरूरत नहीं है। आप जब पब्लिक आई में होते हैं तो ट्रोलिंग होती है, ये जिंदगी का हिस्सा है।

'कभी-कभी ट्रोलिंग से होता है दुख'

हालांकि, रश्मि देसाई ने माना कि कभी-कभी ट्रोलिंग से दुख होता है। उन्होंने कहा, " इस इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए डेडिकेशन चाहिए। मैं 21-22 साल की नहीं दिख सकती। मेरी यात्रा खूबसूरत रही है, लेकिन कुछ लोगों के लिए बदलाव को अपनाना मुश्किल होता है।"

उन्होंने आगे कहा कि मुझे अब इन सब से फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि मैं 'गोल्डन स्पून' के साथ पैदा नहीं हुई थी। मैनें जो भी सीखा है, अपने आप सीखा है। उन्होंने का कि आसपास की नकारात्मकता से मुझे नुकसान नहीं पहुंचता और यही एक कारण है कि मैं बहुत मजबूत हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें