Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRanvir Shorey Defends Armaan Malik Having 2 Wife Consenting Adults Want To Live Is Certainly Not Subject To Such Vicious

बिग बॉस खत्म होने के बाद अरमान मलिक की 2 शादी पर अब दोस्त रणवीर शौरी बोले- अगर तीनों सहमति से...

रणवीर शौरी ने अब बिग बॉस खत्म होने के बाद अरमान मलिक की 2 शादी पर कमेंट किया है। रणवीर ने अरमान और दोनों पत्नी का सपोर्ट किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 02:21 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 में रणवीर शौरी की अरमान मलिक के साथ अच्छी दोस्ती थी। अरमान के साथ वह ज्यादा समय बिताते थे। इतना ही नहीं दोनों हर टास्क या किसी विवाद के दौरान एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते थे। अरमान जब बाहर भी हुए थे तब उनसे पूछा गया कि वह किसे विनर बनते देखना चाहते हैं तो उन्होंने पत्नी कृतिका की बजाय रणवीर का ही नाम लिया था। अब रणवीर ने शो से बाहर आने के बाद अरमान की 2 शादी पर कमेंट किया।

अरमान और उनकी 2 पत्नी पर बोले रणवीर

रणवीर ने अरमान की 2 शादी को सपोर्ट करते हुए कहा कि अरमान और कृतिका से जो प्रेस मीट में सवाल किया गया वो वाकई बहुत ज्यादा था। अगर सहमति से तीन एडल्ट्स कैसे रहना चाहते हैं वह निश्चित रूप से ऐसे सवालों का सब्जेक्ट नहीं थे।

शो को लेकर क्या बोले

रणवीर जब शो में आए थे तब उन्होंने शुरुआत में कहा था कि ऐसा लगता है उन्होंने गलती कर दी शो में आकर। इस पर अब रणवीर ने कहा, वो सब मैंने उस वक्त की सिचुएशन पर किया था। हम 16 लोग भूखे थे 2 दिन तक। मेंटली और इमोशनली हमारे लिए वो रोलर कोस्टर राइड थी। शो को लेकर मेरा जो एक्सपीरियंस है वो मैं अपनी पूरी लाइफ में याद रखूंगा।

रणवीर के आगे का प्लान

शो के बाद उनके आगे के प्लान्स के बारे में पूछने पर रणवीर ने कहा, 'मैं बस अभी घर जाना चाहता हूं, ब्रेक लूंगा हफ्ते का। खाना खाऊंगा, सोऊंगा, बेटे के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड करूंगा और फिर कॉन्फिडेंस के साथ अपनी अपकमिंग सीरीज में काम करूंगा। मेरे पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं जो जल्द ही रिलीज होंगी। मैंने काफी अच्छे काम किए हैं, लेकिन वो अभी रिलीज नहीं हुए हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें