'सतर्क रहो लेडीज...', रणवीर संग ब्रेकअप की खबरों के बीच निक्की शर्मा के पोस्ट ने फैंस को किया हैरान
- रिपोर्ट की मानें तो रणवीर, बियर बाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर कथित तौर पर टेलीविजन अभिनेत्री निक्की शर्मा को डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन एक ही जगह छुट्टियां मनाते हुए उनकी तस्वीरें जैसे ही वायरल हुईं वो दोनों फैंस की नजर से बच नहीं पाए।

रणवीर अल्लाहबादिया बीते दिनों यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर काफी विवादों में रहे। रणवीर, समय रैना के इस शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। रणवीर ने शो में पेरेंट्स को लेकर भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद कई राज्यों में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। रिपोर्ट की मानें तो रणवीर, बियर बाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर कथित तौर पर टेलीविजन अभिनेत्री निक्की शर्मा को डेट कर रहे थे।
हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन एक ही जगह छुट्टियां मनाते हुए उनकी तस्वीरें जैसे ही वायरल हुईं वो दोनों फैंस की नजर से बच नहीं पाए। ऐसे में बीते दिनों रणवीर और निक्की के ब्रेकअप की खबरें सामने आई हैं। इसी बीच अब निक्की शर्मा का क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को सावधान रहने की बात कही है।
निक्की ने लड़कियों को किया सतर्क
निक्की शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा हिंट देती नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे निक्की बाकी लड़कियों को सतर्क करते हुए अपनी कहानी बता रही हैं। 'शिव शक्ति' एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो मुस्कुराती दिख रही हैं। निक्की के इस वीडियो में लिखा है, 'उसकी लड़की दोस्ती उसकी फेल हो चुकी टॉकिंग स्टेज है। लड़कियों सतर्क रहो, आंखें खुली रखो।' वहीं इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, 'वो केवल दोस्त है यार।'
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
निक्की शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस कमेंट्स कर यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'केवल दोस्त है' जैसी चीजें अस्तित्व में ही नहीं हैं।' एक लिखता है, 'अच्छा तुमने बहुत कुछ बयां कर दिया है।' एक ने तो निक्की पर ही कमेंट करते हुए लिखा, 'तो मतलब तुम्हारे मेल फ्रेंड्स भी वो लोग होंगे, जिनके साथ तुम्हारी बातें आगे नहीं बढ़ पाईं। ' ऐसे कई और कमेंट्स पर वीडियो पर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।