Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRamayana Ram Arun Govil said he may quit acting after contesting 2024 Lok Sabha elections from UP Meerut BJP Candidate

राजनीति के लिए अभिनय करना छोड़ देंगे रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल? बोले…

Arun Govil: पढ़िए रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 April 2024 08:46 PM
share Share

अरुण गोविल ने अपने करियर का एक नया अध्याय शुरू किया है। रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाकर मशहूर होने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने राजनीति में प्रवेश किया है। वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार के रूप में उत्तर प्रदेश के मेरठ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। इसी बीच उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात की है।

नितेश तिवारी की रामायण पर क्या बोले अरुण?

हिन्दुस्तान टाइम्स ने इंटरव्यू के दौरान जब अरुण गोविल से नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के बारे में पूछा तब अरुण गोविल ने कहा, “नितेश के साथ फिल्म की शूटिंग करने में बहुत मजा आया। मैं इस समय इस फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ कह नहीं सकता हूं बस इतना बता दूं कि मैंने कुछ सीन्स शूट कर लिए हैं। वहीं कुछ सीन्स मैं आने वाले समय में शूट करने वाला हूं।" बता दें अरुण गोविल, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राजा दशरथ का किरदार निभाने वाले हैं।

अभिनय छोड़ देंगे अरुण गोविल?

अरुण गोविल से इंटरव्यू के दौरान ये भी पूछा गया कि क्या वह अभिनय करियर को राजनीतिक पारी के साथ संतुलित करेंगे, या फिर अभिनय छोड़ देंगे? इसपर अरुण बोले, “यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि आगे क्या होता है। मैंने अभी तक इस बारे में न तो कुछ सोचा है और न ही कुछ तय किया है। अभी कुछ प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, मैं उन्हें पूरा करूंगा और उन्हें खत्म करने के बाद भविष्य के बारे में कोई निर्णय लूंगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें