Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRamanand Sagar Ramayan Sita Aka Dipika Chikhlia AI Transformation Look Viral Fans Angry After Seen Photos

AI ने ‘रामायण’ की सीता की तस्वीर बिगाड़ी, भड़के फैंस ने दीपिका चिखलिया को बताया अपनी माता

  • 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया के दर्शक बेहद पसंद करते हैं। दीपिका ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बना कर रखी हुई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 03:05 PM
share Share
Follow Us on

Sita Aka Dipika Chikhlia AI Transformation Look: रामानंद सागर के बहुचर्चित धार्मिक टीवी सीरियल 'रामायण' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। 'रामायण' को जितना प्यार रिलीज के वक्त मिला था, उतना ही लॉकडाउन में इसके रीटेलीकास्ट के वक्त भी देखा गया। इस शो के हर किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं। और अगर बात 'रामायण' में राम, सीता और लक्ष्मण के किरदार निभाने वाले कलाकारों की हो तो लोग उन्हें आज भी भगवान की तरह पूजते हैं। 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया के दर्शक बेहद पसंद करते हैं। दीपिका ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बना कर रखी हुई है। दीपिका एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। इसी बीच दीपिका की कुछ AI तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह अलग-अलग देवियों के अवतार में नजर आ रही हैं।

AI लुक में नजर आईं 'रामायण' की सीता

दीपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है। ऐसे में अब दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें फैंस को माता सीता का AI वाला दुर्गा अवतार देखने को मिल रहा है। फोटोज में आप देख सकते हैं कि दीपिका अलग-अलग देवियों के अवतार में देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में वह बहुत ही सुंदर लग रही हैं। पहली तस्वीर में दीपिका व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी में शेर को अपनी गोद में लिए दिख रही हैं। तीसरी में वो माता दुर्गा के रौद्र अवतार में नजर आ रही हैं। चौथी फोटो को देखकर आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। दीपिका चिखलिया की ये AI तस्वीरों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

तस्वीर पर फैंस ने कमेंट कर दिए ऐसे रिएक्शन

दीपिका चिखलिया ने अपनी इन AI तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'AI सब कुछ है... इसके कुछ फायदे और नुकसान है, लेकिन एक बात तो तय है कि AI की तस्वीरों में उम्र नहीं बढ़ती है।' इन तस्वीरों पर फैंस के भर-भर के कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर ज्यादातर फैंस ने दीपिका के AI लुक को देखकर निराश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पर जितना प्यार मां जानकी के रूप में मिला है न वो किसी और में नहीं मिला होगा।' एक दूसरा लिखता है, 'मुझे तो आपकी वास्तविक छवि अति प्रिय है।' एक ने कहा, 'माता मुझे और किसी रूप में आपको नहीं देखना जिस रूप में आपको बचपन से देखता आया हूं मेरी माता उसी रूप में मुझे चाहिए।' एक ने लिखता है, 'आपकी वास्तविक छवि इससे कहीं ज्यादा सुंदर और पवित्र है।' एक ने लिखा तो दीपिका की तस्वीरों को देखकर उनकी तुलना 'बाहुबली' की देवसेना तक से कर डाली। ऐसे कई और कमेंट इस तस्वीर पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें