Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRakhi Sawant reveals her intention to marry in Pakistan after receiving numerous proposals

पाकिस्तान के डोडी खान से शादी करने वाली हैं राखी सावंत? भारत-पाक के रिश्तों पर दिया बड़ा बयान

  • Rakhi Sawant: राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके पास पाकिस्तान से शादी के रिश्ते आ रहे हैं और अब वह पाकिस्तानी से शादी करना चाहती हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के डोडी खान से शादी करने वाली हैं राखी सावंत? भारत-पाक के रिश्तों पर दिया बड़ा बयान

बेबाक बयानों के लिए मशहूर राखी सावंत ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। राखी सावंत ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने कथित प्रेमी डोडी खान के बारे में बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वह पाकिस्तान में शादी और इंडिया में रिसेप्शन करना चाहती हैं। आइए आपको बताते हैं कि ये डोडी खान कौन है।

पाकिस्तान गई थीं राखी?

राखी सावंत ने टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि वह पाकिस्तान गई थीं। उन्होंने कहा, “मेरे पास पाकिस्तान से रिश्ते आ रहे हैं। जब मैं पाकिस्तान गई थी तब उन्होंने मेरी हालत देखी थी। उन्होंने देखा था कि मुझे मेरी पिछली शादियों में कितना परेशान किया गया।”

भारत-पाक के रिश्तों पर बोलीं राखी

इसके बाद, राखी को भारत-पाक के रिश्तों के बारे में बताया गया। राखी ने दुबई और अमेरिका जैसी जगहों पर बसे भारतीयों और पाकिस्तानियों का उदाहरण दिए। इतना ही नहीं, राखी ने ये भी कहा कि इस तरह के मिलन से दोनों देशों के बीच शांति बढ़ेगी।

‘हम दुबई में बस जाएंगे’

राखी बोलीं, “भारतीय और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। मुझे पाकिस्तानी लोग बहुत पसंद हैं। वहां मेरे बहुत फैंस हैं।” इसके बाद, राखी ने अपने कथित प्रेमी डोडी खान के बारे में बात की। राखी ने कहा, "हमारी इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ पाकिस्तान में शादी होगी। रिसेप्शन भारत में होगा और हम अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड जाएंगे। फिर हम दुबई में बस जाएंगे।"

कौन है पाकिस्तान का डोडी खान?

डोडी खान पाकिस्तानी हैं। वह पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर और मॉडल हैं। डोडी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने इंस्टाग्राम पर राखी के लिए कई वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें