Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRahul Vaidya says Virat Kohli blocked him after joke about Avneet Kaur and Now his fans abused him and his family member

विराट कोहली के फैंस राहुल वैद्य की पत्नी को दे रहे हैं गालियां, जानिए पूरा मामला

राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियोज और दो पोस्ट शेयर की हैं। उन्होंने विराट कोहली अवनीत कौर विवाद पर रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि इस रिएक्शन की वजह से विराट ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के फैंस राहुल वैद्य की पत्नी को दे रहे हैं गालियां, जानिए पूरा मामला

क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस सिंगर राहुल वैद्य की पत्नी और बहन को गालियां दे रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले विराट कोहली के फैंस ने नोटिस किया कि विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की ग्लैमरस फोटोज ‘लाइक’ की हैं। जब ये बात हवा की तरह फैलने लगी तब विराट ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि ये फोटोज उन्होंने लाइक नहीं की हैं, ये इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की वजह से लाइक हो गई हैं। विराट के स्पष्टीकरण पर जब राहुल ने रिएक्ट किया जब विराट के फैंस उनकी पत्नी को गालियां देने लगे।

राहुल वैद्य का रिएक्शन

इस पूरी घटना के बाद राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक कर दे जो मैंने नहीं की हों। तो, जो भी लड़की हो, कृपया इसके बारे में पीआर न करें क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है। ये इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?”

उड़ाया मजाक

राहुल ने इसके बाद एक और वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “तो दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, बस आप सभी को पता होना चाहिए। मुझे लगता है कि यह भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ी होगी - विराट कोहली ने मुझे खुद ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने उन्हें बताया होगा, ‘मैं आपकी ओर से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं।’ है न?”

विराट के फैंस को कहा जोकर

दो वीडियोज पोस्ट करने के बाद राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो नोट शेयर किए। पहले नोट में उन्होंने लिखा, “विराट कोहली के प्रशंसक विराट से भी बड़े जोकर हैं!” वहीं दूसरे नोट में उन्होंने बताया कि विराट कोहली के फैंस उनके लिए, उनकी पत्नी और उनकी बहन के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्हें गालियां दे रहे हैं। राहुल ने लिखा, ‘और अब तुम मुझे गाली दे रहे हो, यह ठीक है, लेकिन तुम मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हो.. जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है! तो मैं सही था इसलिए तुम सभी विराट कोहली के प्रशंसक जोकर हो! 2 कौड़ी के (बेकार) जोकर।’

विराट का स्पष्टीकरण

इंस्टाग्राम पर अवनीत की पोस्ट को गलती से लाइक करने के बाद, विराट ने लिखा था, “मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि फीड साफ करते वक्त, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से एक इंटरैक्शन पैदा कर दी। इसके पीछे बिल्कुल भी कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें