Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPrince Narula Faces Bribery Allegations on MTV Roadies Double Cross

रोडीज में सिलेक्शन के लिए प्रिंस नरूला -युविका चौधरी पर 20 लाख की रिश्वत लेने का आरोप, रणविजय के सामने आई सच्चाई

  • एमटीवी रोडीज़ डबल क्रॉस' के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट ने गैंग लीडर प्रिंस नरूला पर शो में जगह दिलाने के लिए 20 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया। हालांकि, प्रिंस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और सच्चाई सामने आई।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
रोडीज में सिलेक्शन के लिए प्रिंस नरूला -युविका चौधरी पर 20 लाख की रिश्वत लेने का आरोप, रणविजय के सामने आई सच्चाई

हाल ही में टेलीकास्ट हुए 'एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस' के एक एपिसोड में गैंग लीडर प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी पर रिश्वतखोरी के आरोप लगे। एक कंटेस्टेंट ने दावा किया कि प्रिंस ने शो में जगह दिलाने के लिए उनसे 20 लाख रुपये की मांग की थी। इस मामले में एक्टर की पत्नी युविका चौधरी का भी नाम सामने आया। रिश्वतखोरी के आरोप ने शो में हलचल मचा दी है। एक्टर ने अपनी सफाई में इन आरोपों को बेबुनियाद बताया।

गंभीर आरोप के बाद जब शो के होस्ट रणविजय सिंह ने कंटेस्टेंट की फाइल खोली, जिसमें प्रिंस पर पैसे लेकर 'रोडीज़' में जगह दिलाने के बारे में लिखा था। इस पर प्रिंस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मेरा भाई पिछले पांच साल से ऑडिशन दे रहा है और पिछले साल के बाद उसने ऑडिशन देना बंद कर दिया क्योंकि उसका चयन नहीं हुआ। और मैंने किसी से नहीं कहा कि मेरा भाई आ रहा है, प्लीज देखना, उसने खुद ऑडिशन दिया और आया।"

इसके बाद, कंटेस्टेंट दयाली ने दावा किया कि पिछले साल के रोडी, सिवेत, ने युविका चौधरी से संपर्क करने के बाद ही शो में एंट्री ले पाया। इस पर प्रिंस ने नाराजगी जताते हुए कहा, "देखो, मेरे तक बात होती न, मैं कुछ नहीं बोलता, लेकिन अब तुमने मेरी पत्नी का नाम लिया है।" ये मामला तब साफ हुआ जब सिवेत और फिर राकेश से बात की गई। राकेश ने पैसे के लेन-देन के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। राकेश के बयान से साफ हुआ कि ये सब अफवाहों और गलतफहमियों का परिणाम था। प्रिंस ने कहा, "तुझे लगता है हम बिकाऊ हैं?" रणविजय ने ऑडियंस को चेतावनी दी कि हर अफवाह पर विश्वास न करें और याद दिलाया कि धोखाधड़ी और घोटाले हर जगह होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें