Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPratiksha Honmukhe On Her Termination From Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Says Used To Cry Daily

ये रिश्ता क्या कहलाता है से होने पर प्रतीक्षा होनमुखे ने तोड़ी चुप्पी- सेट पर रोज रोती थी, डर लगता था

ये रिश्ता क्या कहलाता है से प्रतीक्षा को अचानक बाहर निकाल दिया था। एक्ट्रेस ने अब बताया कि सेट पर उनके साथ क्या होता था। उन्होंने शो के एक डायरेक्टर के बारे में भी कुछ खुलासे किए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
ये रिश्ता क्या कहलाता है से होने पर प्रतीक्षा होनमुखे ने तोड़ी चुप्पी- सेट पर रोज रोती थी, डर लगता था

टीवी का पॉपुलर शो है ये रिश्ता क्या कहलाता है। इस शो को काफी पसंद किया जाता है। पिछले साल यह शो काफी चर्चा में रहा था क्योंकि इस शो से 2 एक्टर्स को रातों-रात बाहर कर दिया था और वो 2 एक्टर्स थे शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे। शहजादा तो कई बार इस मामले पर बात कर चुके हैं, लेकिन अब प्रतीक्षा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

क्या बोलीं प्रतीक्षा

प्रतीक्षा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पहले तो शो के प्रोड्यूसर राजन शाही को शुक्रिया कहा इस शो के लिए। उन्होंने राजन की तारीफ की जिन्होंने उन्हें इस शो को करने का मौका दिया और उन्होंने प्रण लिया है कि वह कभी उन्हें निराश नहीं करेंगी। इसके बाद जब एक्ट्रेस से पूछा गया उस विवाद को लेकर तो उन्होंने कहा कि वह इससे मूव ऑन कर गई हैं और उनके मन में किसी के लिए कोई नफरत नहीं है।

एक डायरेक्टर से थीं परेशान

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि शो के दोनों डायरेक्टर्स काफी सपोर्टिव रहे हैं। उन्होंने काफी गाइड किया और उनके साथ काम करके मजा भी आया। हालांकि शो के जो तीसरे डायरेक्टर थे वह उन्हें पसंद नहीं करते थे और उन्हें शूट के दौरान डांटते थे। डायरेक्टर के बिहेवियर पर प्रतीक्षा ने कहा, डांट और प्रताड़ित करने के बीच एक पतली लाइन होती है। मैं सेट पर काफी रोती थी। काफी डल लगता था।

सेट पर रोती थीं

प्रतीक्षा ने यह भी कहा कि क्रू जानती थी कि वह सेट पर रोती थीं और हमेशा स्ट्रेस में रहती थीं। उन्होंने कहा कि वह डायरेक्टर की डांट को नजरअंदाज करती थीं यह सोचकर कि वह इंडस्ट्री में नई हैं। हालांकि अब उन्हें पछतावा होता है कि उन्होंने राजन शाही को इस सिचुएशन के बारे में क्यों नहीं बताया। उनकी बस इतनी गलती है कि उन्होंने डायरेक्टर की शिकायत नहीं की।

शहजादा के साथ रिलेशन पर बोलीं

प्रतीक्षा ने आगे बताया कि जब उन्हें अपने टर्मिशन के बारे में पता चला तो वह बहुत रोई थीं। वह उस दिन काम नहीं कर रही थीं और 100 क्रू मेंबर्स के सामने उन्हें और शहजादा को निकाला। एक्ट्रेस ने एंड में शहजादा के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों को भी गलत बताया और कहा कि वह कभी उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें