Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीpoonam pandey spotted in traditional look temple after spreading fake death news said main 100 baar aise jhooth bolungi

मैं ऐसे 100 बार मरूंगी, मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं पूनम पांडे; बोलीं…

Poonam Pandey Video: मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद पूनम पांडे पहली बार मीडिया के सामने आईं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनपर कोई केस नहीं हुआ है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Feb 2024 07:44 PM
share Share
Follow Us on

ट्रेडिशनल लुक और हाथों में पूजा की थाली लिए पूनम पांडे मंदिर के बाहर स्पॉट हुईं। मौत की झूठी खबर फैलाने के तकरीबन 20 दिन बाद एक्ट्रेस मीडिया के सामने आईं। पूनम ने मीडिया से बात की और यह स्पष्ट किया कि उनपर किसी भी प्रकार का कोई भी केस नहीं हुआ है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है। यहां देखिए पूनम पांडे का वीडियो।

जश्न मनाना चाहिए- पूनम

पूनम पांडे ने मीडिया से कहा, 'मुझे पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है। मैं बचपन से ही फेमस हूं। ये एक अच्छे कॉस के लिए था। आज देशभर में, दुनियाभर में लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में पता है। बहुत सारे लोग देख रहे हैं, सुन रहे हैं, जान रहे हैं, वैक्सीन ले रहे हैं। ये कितनी खूबसूरत चीज है। हमें तो इसका जश्न मनाना चाहिए। कितने सारे लोगों की जान बीच है।'

नहीं हुआ है केस- पूनम

पूनम ने आगे कहा, 'देखिए सबसे पहली बात जो मैं आप लोगों को बोलना चाहूंगी, मैंने कोई गलती नहीं की है। मैं जो भी किया है सही किया है। मेरे ऐसा करने से बहुत सारी औरतों की जान बची है और अगर मेरे एक झूठ बोलने से किसी औरत की जान बचती है तो मैं ऐसे 100 बार मरूंगी। आपको बता दूं मुझपर कोई केस नहीं हुआ है। मुझपर किसी भी प्रकार का कोई भी केस नहीं हुआ है। बाकी जिन लोगों को जलना है वो जलें। मुझे कोई दिक्कत नहीं है।'

क्या था मामला?

दो फरवरी के दिन पूनम पांडे के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया था। इस पोस्ट में लिखा था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे का निधन हो गया है। लोग पूनम पांडे की मौत की खबर सुनने के बाद सदमे में चले गए। कुछ लोगों को यकीन नहीं हुआ। वहीं कुछ सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। एक दिन बाद पूनम सामने आईं और उन्होंने बताया कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर की बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी मौत का ड्रामा किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें