Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPoonam Pandey On Marriage And Divorce She Said Aye Din Talak Ki News Sunne Ko Milti Hai

आए दिन लोगों के तलाक सुनने को मिलते हैं...,शादी के सवाल पर बोलीं पूनम पांडे, देखें वीडियो

  • पूनम पांडे ने इसी साल फरवरी में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मौत की झूठी खबर को लेकर एक पोस्ट किया था। उन्होंने अपनी मौत के पीछे की वजह सर्वाइकल कैंसर बताया था। वहीं, अब एक्ट्रेस ने शादी और तलाक पर खुलकर बोला।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 08:45 AM
share Share
Follow Us on

एक्ट्रेस पूनम पांडे हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। पूनम अपने सिजलिंग अंदाज के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। पूनम के साथ विवादों का भी गहरा नाता है। कुछ समय पहले पूनम झूठे कैंसर की बीमारी को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं। ऐसे में अब पूनम ने शादी और तलाक को लेकर बात की है।

शादी पर बोलीं पूनम पांडे

पूनम पांडे हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान पूनम से शादी को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। पूनम ने कहा, 'शादी करना खुशी की खबर कैसे हो सकती है। मुझे बताओ कितने लोग खुश हैं शादी करके। आए जाए, आए जाए खाली डिवोर्स के न्यूज तो सुनने में मिलते हैं।' इसके बाद जैसे ही पूनम से मुनव्वर फारूकी को लेकर सवाल किया गया। वो शरमाते हुए कहती हैं कि मुनव्वर के बारे में मैं कमेंट नहीं करूंगी।

मौत की झूठी खबर को लेकर हुईं थीं ट्रोल

पूनम पांडे ने इसी साल फरवरी में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मौत की झूठी खबर को लेकर एक पोस्ट किया था। उन्होंने अपनी मौत के पीछे की वजह सर्वाइकल कैंसर बताया था। इस खबर ने उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को काफी हैरान किया था। वहीं, महज कुछ दिनों बाद पूनम ने खुद इंस्टा पर लाइव आकर इसे झूठ बताया। ऐसे करने के पीछे की वजह पूनम ने लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करना बताया। हालांकि, लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें