Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPoonam Pandey Got Shocked When Kid Asked For Her Instagram ID in Public

पूनम पांडे से बच्चे ने पूछ लिया ऐसा सवाल, शॉक्ड रह गईं एक्ट्रेस, बोलीं- आजकल के बच्चे भी ना...

  • Poonam Pandey Video: पूनम पांडे का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने फैंस से मिल रही हैं और इसी बीच एक बच्चा उनसे कुछ ऐसा पूछ ले रहा है जिसे सुनकर एक्ट्रेस भी शॉक्ड हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on

कंगना रनौत होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'लॉकअप' का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस पूनम पांडे अपने बोल्ड अंदाज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। पूनम पांडे हाल ही में जब अपने कुछ फैंस से मिल रही थीं तभी वहां पास में क्रिकेट खेल रहे कुछ बच्चे उनसे मिलने चले आए। बच्चों ने पूनम पांडे से हाथ मिलाया और फिर एक बच्चे ने पूनम से ऐसा सवाल पूछ लिया कि एक्ट्रेस की हंसी छूट गई। पूनम पांडे कहने लगीं कि आजकल के बच्चे भी ना। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

बच्चे के सवाल पर पूनम पांडे का रिएक्शन

असल में पूनम पांडे ने अपने एक फैन ने उनकी बनाई स्केच ली और फिर इन बच्चों से मिलने लगीं। हाथ मिलाने के बाद एक बच्चे ने पूनम पांडे से पूछा, "आपका इंस्टाग्राम आईडी क्या है?" इस पर पूनम पांडे की हंसी छूट गई और उन्होंने बच्चे से कहा, "तू मेरी इंस्टाग्राम आईडी लेकर क्या करेगा मुझे बता। मम्मी से डर नहीं लगता है तेरे को। हां.?? मम्मी मारेंगी।" पूनम पांडे ने कहा- देखो पूनम पांडे का आईडी मांग रहा है। पूनम ने बच्चे को मिमिक करते हुए कहा- इंस्टाग्राम आईडी है? मैं आपको डीएम करूंगा। आजकल के बच्चे भी ना।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने लिए पूनम के मजे

पूनम पांडे के इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, "बच्चे मन के सच्चे।" वहीं एक शख्स ने लिखा, "बच्चे को नाम भी नहीं पता होगा, लेकिन दीदी ने स्टाइल से बता दिया कि किस नाम से सर्च करने पर मिल जाएंगी।" एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "अरे यह जिंदा है।" बता दें कि पूनम पांडे ने पिछले दिनों सर्वाइकल कैंसर की अवेयरनेस के लिए अपनी ही मौत का ढोंग किया था जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी बहुत थू-थू हुई। लेकिन फाइनली उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर बताया कि वो जिंदा हैं।

पब्लिसिटी स्टंट की वजह से खूब हुई थीं ट्रोल

पूनम पांडे के साथ रियलिटी शो 'लॉकअप' का हिस्सा रहे मुनव्वर फारुकी समेत बहुत से लोगों ने पूनम पांडे की मौत पर अफसोस जताया था और कहा था कि वो कुछ समझ नहीं पा रहे हैं और पूनम के बारे में यह खबर सुनकर उन्होंने अपने आने वाले कुछ दिनों के प्लान चेंज कर दिए हैं। बता दें कि पूनम पांडे ने नशा और द जर्नी ऑफ कर्मा जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने कुछ रियलिटी शोज भी किए हैं।

ये भी पढ़ें:मौत के नाटक से खूब कमाया गया पैसा! अब पूनम पांडे ने लगाए शॉकिंग आरोप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें