Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीpeople mistook surbhi chandana as dhanashree verma as she posted pool video with husband troll tag Yuzvendra Chahal

सुरभि चंदना का पूल में पति संग रोमांस देख धनश्री समझ बैठे लोग, युजवेंद्र चहल से की शिकायत

  • क्रिकेट के दर्शकों को सुरभि चंदना के एक वीडियो ने बुरी तरह कनफ्यूज कर दिया। इस क्लिप में सुरभि पति के साथ पूल में थीं और लोगों को लगा कि धनश्री गैरमर्द के साथ रोमांटिक हो रही हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 11:30 AM
share Share
Follow Us on

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा का चेहरा कई लोगों को सुरभि चंदना जैसा लगता है। अब सुरभि के एक वीडियो ने फिर से लोगों का कन्फ्यूजन बढ़ा दिया है। दरअसल वायरल क्लिप में सुरभि अपने पति करण शर्मा के पूल में हैं। लोगों को लग रहा है कि धनाश्री युजवेंद्र की जगह किसी और मर्द के साथ नहा रही हैं। लोग इस क्लिप को पोस्ट करके घटिया कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने युजवेंद्र चहल को टैग करके लिखा है कि उन्होंने इन्फ्लुएंसर से शादी करके कितनी बड़ी गलती कर दी।

हर दिन नए मर्द के साथ?

धनश्री वर्मा और सुरभि चंदना की शकल पर लोग एक बार फिर से धोखा खा गए। सुरभि ने अपने पति के साथ पूल में रोमांटिक वीडियो शेयर किया। एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट करके लिखा है, इन्फ्लूएंसर से शादी कर लो अपनी पूरी पीढ़ी बर्बाद होते देखो, आप डिप्रेशन में जाओ जबकि वह हर दिन नए मर्द के साथ जिंदगी की सारी सुविधाओं का मजा ले रही है। किसी ने इस पर लिखा है, क्या यह धनश्री है? एक और ने लिखा है, धनश्री भाभी लग रही हैं और दिल टूटने वाले इमोजी बनाए हैं।

लोगों ने चहल के लिए जताया दुख

इसी पोस्ट पर एक शख्स ने युजवेंद्र चहल को टैग करके लिखा है, आपको टैग करने का बेहद दुख है लेकिन देख लीजिए इन्फ्लुएंसर से शादी करने का क्या नतीजा होता है। कोई ऐसा कैसे कर सकता है। एक कमेंट है, क्या यह धनश्री है और ये लेटेस्ट वीडियो है? मुझे यकीन नहीं हो रहा, दुख है चहल तुमने गलती कर दी। एक ने लिखा है, हर दिन नए मर्द के साथ। कई लोगों ने सुरभि को पहचान लिया है। एक ने लिखा है, ओह भाई ये सुरभि चंगना है और दोनों की हाल ही में शादी हुई है। एक ने सुरभि का पोस्ट डालकर लिखा है, सुरभि चंदना ने पोस्ट किया है इंस्टा पे क्यों बदनाम कर रहे हो।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें