Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPehchan Kon Rajesh Kumar Left Acting for Farming sold vegetables outside son s school had debt 2 crore

पहचान कौन? इस एक्टर ने करियर के पीक पर छोड़ी थी एक्टिंग, बेटे के स्कूल के बाहर बेची सब्जियां

  • एक्टिंग करियर में बेहतरीन काम करने के बाद इस टीवी एक्टर ने एक्टिंग करनी छोड़ दी थी। हालांकि, कुछ वक्त पहले इस एक्टर को वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री में देखा गया था। इस एक्टर ने टीवी पर कई फेमस किरदार निभाए हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 05:05 PM
share Share

कोटा फैक्ट्री में नजर आए इस एक्टर ने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया था। उन्होंने एक्टिंग छोड़कर खेती-किसानी करना शुरू की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में इस एक्टर ने अपने करियर को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक्टिंग क्यों छोड़ी दी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि वो वापस एक्टिंग क्यों करने लगे। इस एक्टर ने इस दौरान बताया कि उन्होंने अपने बच्चे के स्कूल के सामने सब्जियां तक बेची हैं। 

साराभाई वर्सेस साराभाई में निभाया था अहम रोल

क्या आप इस एक्टर का नाम पहचान पाए? अगर नहीं, तो चलिए हम बताते हैं। हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है राजेश कुमार। राजेश कुमार को साराभाई वर्सेस साराभाई रोशेश का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा एक्टर को यह मेरी फैमिली है और यम किसी से कम नहीं जैसे सीरियल में भी देखा गया है। सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान राजेश ने अपने करियर से जुड़े पहलुओं पर बात की। 

साल 2017 में लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला

राजेश कुमार ने साल 2017 में एक्टिंग छोड़कर किसानी करने का फैसला लिया था। पॉडकास्ट में राजेश ने बताया कैसे उन्होंने ‘फैमिली फार्मिंग’ का स्टार्टअप शुरू किया। इस स्टार्टअप आइडिया के लिए राजेश ने अपने कई दोस्तों को फोन किया। उन्होंने कहा, कुछ दोस्तों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई, बाकी लोगों ने इस नजरअंदाज किया। राजेश ने कहा कि ऐसे लोगों की लंबी लिस्ट है जिन्होंने पहले कहा कि यह बहुत अच्छा आइडिया है, लेकिन बाद में मुझे नजरअंदाज किया। राजेश का यह स्टार्टअप असफल रह गया था।

स्टार्टअप में हुआ नुकसान

इसके बाद राजेश ने अपने जीवन से जुड़ा एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, "जब स्टार्टअप फेल हो गया, मैं अपने बेटे के स्कूल के बाहर सब्जियां बेचने लगा। लोग ये सोचने लगे कि ये पागल हो गया है? सब्जियां क्यों बेच रहा है। ऐसा हुआ जब मेरे बेटे ने अपने स्कूल के बाहर मुझे सब्जियां बेचते देखा, तो वो अपने टीचर्स के पास गया और उनसे कहा कि क्या आप मेरे पिता से सब्जियां खरीदेंगे? उस वक्त वो तीसरी क्लास में था। इसके बाद, उसके साथ पढ़ने वाले सभी बच्चे अलग-अलग क्लासरूम में गए और टीचर्स से अनुरोध किया कि मुझसे सब्जियां खरीदें।"

बताया क्यों बेटे के स्कूल के बाहर बेची सब्जियां

राजेश यह बताते-बताते भावुक हो गए। उन्होंने बताया अपने बेटे के स्कूल के बाहर सब्जियां बेचने की वजह यह थी कि मैं बच्चों को बताना चाहता था कि यह एक महान काम है। मेरे लक्ष्य उपभोक्ताओं को शिक्षित करना था, किसानों को नहीं।

बिजनेस में मिला धोखा

राजेश ने ऐसा पांच साल तक किया। इस दौरान उनपर लगभग दो करोड़ का उधार हो गया। उन्होंने कहा, "मेरी मैथ कमजोर थी। मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मैं एक किलो पर 22 से 25 रुपये का नुकसान कर रहा हूं। बहुत ज्यादा बर्बादी भी होती थी। इस वक्त तक मैं12 से 15 लाख रुपये तक का घाटा कर चुका था। इससे पहले ही मेरे ऊपर 1 करोड़ का उधार था। तब मैनें एक ऐप बनाने का सोचा ताकि ऑर्डर और पैसों का हिसाब रखा जा सके। व्हाट्सऐप पर सब अस्त-व्यस्त हो रहा था। लेकिन जब ऐप बन गई, तो जिसने ऐप बनाई थी उसने मुझे धोखा दे दिया। ऐप बनने के तीन महीने के भीतर, मैं बहुत नुकसान कर चुका था। इसके बाद, मुझे मेरे स्टार्टअप को बंद करना पड़ा।"

फिर किया एक्टिंग में कमबैक

राजेश ने कहा कि मुझे उन लोगों को जवाब देना था जिन्होंने मेरे बिजनेस में पैसे लगाए थे। मुझे उन किसानों को जवाब देना था जो मेरे साथ जुड़े थे। मेरे लिए यह सब बहुत भावुक करने वाला हो गया था। तब मैनें खुद से कहा कि अगर अभी मैनें कुछ नहीं किया तो मैं दो करोड़ के उधार के साथ ही मर जाउंगा। बता दें, राजेश कुमार ने फिर कोटा फैक्ट्री 2 से एक्टिंग में वापसी की। इसके अलावा, वो शाहित कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में भी नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें