Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPayal Malik Says She Will Leave Armaan And Kritika When They Came Home

अरमान मलिक को छोड़कर जाना चाहती हैं पायल, कहा- उन दोनों को तो बिग बॉस में...

पायल मलिक ने अपने नए व्लॉग में बताया कि वह अरमान और कृतिका को छोड़ने का प्लान बना रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक और कृतिका तो शो में अच्छा गेम खेल रहे हैं, लेकिन पायल वहीं बाहर रहकर रोज अपने व्लॉग्स के जरिए सुर्खियों में हैं। पायल व्लॉग्स के जरिए कभी बिग बॉस, कभी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करती हैं। अब पायल ने कहा कि वह अरमान और कृतिका के शो से बाहर आने के बाद बच्चों को लेकर अलग हो जाएंगी। पायल ने ऐसा क्यों कहा आपको बताते हैं।

बच्चों को लेकर चली जाएंगी पायल

पायल अपने व्लॉग में कहती हैं इतने सारे ट्रोल और इतनी गालियां देखकर लगता है न ये सारी चीजें हमारे बच्चों पर आ रही है और लोग चाहते हैं ये रिश्ता टूट जाए। ये तीनों अलग हो जाएं। मैं सोच रही हूं अरमान और गोलू (कृतिका) के आने के बाद मैं बच्चों को लेकर अलग हो जाऊं क्योंकि मैं अब सहन नहीं कर सकती। बहुत सह लिया। वो दोनों तो शो में गेम खेल रहे हैं, उन्हें नहीं पता क्या हो रहा है यहां। उन्हें कोई टेंशन नहीं है तो मैंने सोच लिया है क्योंकि मुझे पता है आगे जाकर बच्चों को क्या सहना पड़ेगा। मैं नहीं चाहती बच्चे मेरी तरह सहन करें चाहे जैद हो या चीकू या अयान-तूबा।

अरमान-कृतिका के आने के बाद लेंगे फैसला

पायल आगे कहती हैं, 'हालांकि ये फैसला मैं अकेले नहीं ले सकती, लेकिन मैंने सोचा है बैठकर बात करने से ना ये जो एक फैमिली है, ये टूटकर 2 बनेगी। लोगों को पसंद नहीं आ रहा कि एक घर में 2 औरतें अच्छी नहीं लग रहीं, चाहें वो कितना प्यार से रहें। तो हम तीनों बात करेंगे और जो भी फाइनल डिसिजन होगा आप लोगों को जरूर बताऊंगी।'

अब क्या सच में पायल अलग हो जाएंगी या वापस तीनों पहले की तरह ही रहेंगे ये तो आगे जाकर ही पता चलेगा। फिलहाल शो की बात करें तो अरमान अब शो के कैप्टन बन गए हैं। इस बारे में भी बात करते हुए पायल कहती हैं कि रणवीर शौरी और साई केतन राव की वजह से अरमान कैप्टन बने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें