Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPayal Malik Cried In her Vlog After seeing Kritika Malik crying in bigg boss ott 3 said this all happened because of me

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस’ में कृतिका काे रोता देख पायल बोली, आज जो इतनी ट्रोलिंग हो रही है उसकी इकलौती वजह…

  • Payal Malik Vlog: पायल मलिक ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की क्लिप में कृतिका को रोता देख रो पड़ीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 10:58 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के फिनाले से पहले अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां- पायल मलिक और कृतिका मलिक परेशान हो गई हैं। दरअसल, मीडिया ने अरमान और कृतिका को बता दिया है कि बाहर पायल तलाक के बारे में सोच रही हैं। ऐसे में अरमान और कृतिका घर के अंदर परेशान हो रहे हैं। वहीं अरमान और कृतिका को परेशान देख पायल बाहर परेशान हो रही है।

टेंशन की वजह से पायल नहीं दे रही खाने-पीने पर ध्यान

व्लॉग में पायल अपने फोन में कृतिका का रोने वाला वीडियो (मुनव्वर से बात करते वक्त जब कृतिका रो पड़ी थी) देखती हैं और कृतिका को रोता देख खुद भी रो पड़ती हैं। पायल कहती हैं, ‘मेरी वजह से रो रही है वो।’ पायल की टीम परेशान हो जाती है। वे कहते हैं, ‘क्यों देखते हो? देखते हो और फिर पुराने दिन याद करने लगते हो। पूरे दिन कुछ नहीं खाया। पहले दिन में 3-4 लिटर पानी पीते थे अब वो भी नहीं पी रहे हो। आप अपनी हेल्थ खराब कर रहे हो। अब फोन मत देखना।’

पायल ने बताया किसकी वजह से हो रही है ट्रोलिंग

टीम के समझाने के बाद पायल शांत हो गईं। इसके बाद पायल बोलीं, ‘मेरी सबसे बड़ी जीत यही है कि अरमान जी को मुझपर भरोसा है। उन्होंने ये बोला कि जब तक वो मेरे मुंह से नहीं सुनेंगे वो तब तक इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे। सबको पता है कि बहुत सारी चीजें खराब हुई थीं और बहुत सारी चीजें ठीक भी हो गई थीं। अब अफसोस हो रहा है। मेरी वजह से इतनी सारी चीजें दोबारा खराब हो गईं। आज इतना सारी ट्रोलिंग जो मिल रही है न, उसकी इकलौती वजह मैं हूं। समझ में आ गया है मुझे।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें