Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPankit Thakker Says He Will Not Be Playing Vanraj In Anupamaa After Sudhanshu Pandey exit

अनुपमा में सुधांशु के बाद नए वनराज बनने की खबर पंकित ठक्कर ने तोड़ी चुप्पी, जानें एक्टर ने क्या कहा

सुधांशु पांडे के अनुपमा छोड़ने के बाद ऐसी खबर आई थी कि पंकित ठक्कर अब वनराज का किरदार निभाएंगे। इस खबर पर अब एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

अनुपमा शो में वनराज का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए सुधांशु पांडे के शो छोड़ने से फैंस काफी परेशान हैं। इतने समय से सुधांशु को वनराज के किरदार में देखने की सभी को आदत हो गई है। अब सभी जानना चाहते हैं कि अब सुधांशु के बाद वनराज का किरदार कौन निभाएगा। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि पंकित ठक्कर को शो में वनराज के किरदार के लिए फाइनल किया गया है। अब एक्टर का खुद इस पर रिएक्शन आ गया है।

क्या कहा पंकित ने

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक पंकित का कहना है कि वह अनुपमा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'मैं बस क्लीयर करना चाहता हूं कि मैं अनुपमा शो नहीं कर रहा हूं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक्टर ने शो के लिए मॉक शूट किया था, लेकिन मेकर्स और एक्टर के बीच चीजें ठीक नहीं बैठीं।'

बोरिंग हो जाता वनराज

अब क्योंकि पंकित ने मना कर दिया है तो एक बार फिर यही सवाल खड़ा होता है कि नया वनराज कौन होगा। बता दें कि इसी वेबसाइट से बात करते हुए सुधांशु ने अपने शो छोड़ने पर कहा था, 'एक कहानी को आप कितने लंबे समय तक खींचते रहोगे। मैंने इसलिए कहा कि राइटर्स को सैल्यूट है। वे तो सुपरह्यूमन्स हैं। एक एक्टर होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि मैंने इस किरदार में सब कुछ जोड़ा है तो अब शायद मेरे पास इस किरदार को देने के लिए अब कुछ नहीं है। इससे पहले कि ज्यादा बोरिंग हो जाए, मैंने डिसाइड किया शो छोड़ने का। मुझे लगता है मेरा समय सही था।'

बिग बॉस 18 में जाने पर क्या बोले सुधांशु

बता दें कि ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि सुधांशु अब बिग बॉस 18 में नजर आएंगे तो इस बारे में जब एक्टर से पूछा गया तो उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, यह फेक न्यूज है कि मैं बिग बॉस 18 में जा रहा हूं। यह शो मेरे जैसे एक्टर के लिए नहीं है। भगवान की कृपा रही तो मैं इसे होस्ट जरूर करूंगा, लेकिन कंटेस्टेंट बनकर नहीं जाने वाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें