Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPanchayat 3 Sunita Rajwar reveals character artistes treated like animal on TV Sets given dirty bathrooms and room

Panchayat एक्ट्रेस बोलीं सेट पर होता है जानवरों जैसा व्यवहार, कहा- दिए जाते हैं गंदे रूम, गंदे बाथरूम…

पंचायत 3 एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने बताया कि एक वक्त था जब उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था क्योंकि आर्टिस्ट्स के साथ सेट पर अच्छा व्यवहार नहीं होता था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 10:21 AM
share Share

फिल्म इंडस्ट्री में आर्टिस्ट के साथ गलत व्यवहार की खबरें अक्सर आती रहती हैं। सेट पर बड़े अभिनेताओं के साथ अच्छा व्यवहार होता है। वहीं, कैरेक्टर आर्टिस्ट या जिनका छोटा रोल होता है उनके साथ सेट पर सम्मानजनक व्यवहार नहीं होता है। अब पंचायत एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने बताया है कि टीवी इंडस्ट्री में भी छोटे कलाकारों के साथ ऐसा ही व्यवहार होता है। 

छोटे कलाकारों के साथ होता है जानवरों जैसा व्यवहार

पंचायत 3 एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने कहा कि टीवी सेट्स पर कैरेक्टर आर्टिस्ट या जिन कलाकारों का छोटा रोल होता है, उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार होता है। उन्होंने कहा कि इतना बुरा व्यवहार होता है कि एक वक्त पर उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। 

इंडस्ट्री में किया जाता है टाइपकास्ट

कान से ब्रूट इंडिया के साथ खास बातचीत में सुनीता राजवार ने बताया कि इंडस्ट्री आमतौर पर एक्टर्स को टाइपकास्ट करती है क्योंकि इस तरह मेकर्स के लिए उन्हें स्लॉट करना आसान होता है। कई बार एक्टर्स इन सब चीजों के लिए मान जाते हैं क्योंकि उन्हें अपनी जीविका चलानी होती है और वो अपने रोल को रिजेक्ट करने का रिस्क नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दर्दनाक है लेकिन यह एक सच्चाई है।

बड़े एक्टर्स और सपोर्टिंग एक्टर्स के बीच होता है भेदभाव

सुनीता राजवार ने बड़े एक्टर्स और सपोर्टिंग एक्टर्स के बीच होने वाले भेदभाव के बारे में बात करते हुए कहा कि बड़े एक्टर्स को सेट पर सभी तरह की सुविधाएं मिलती हैं। वहीं, सपोर्टिंग एक्टर्स को कुछ भी सुविधाएं नहीं मिलती हैं। उन्होंने बताया कि बड़े एक्टर्स को कॉल टाइम उनकी सुविधा के अनुसार मिलता है। उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि बड़े एक्टर्स को महीने के 30 दिन शूट करना होता है। कभी कभी उन्हें हफ्ते के सात दिन और 24 घंटों शूट करना पड़ता है, लेकिन सेट पर होने वाला भेदभाव अपमानजनक होता है। 

छोटे आर्टिस्ट को मिलते हैं गंदे कमरे

उन्होंने कहा कि अगर आपको पता है कि आप किस आर्टिस्ट के साथ शूट कर रहे हैं तो उन्हें बाद में बुला लीजिए। उन्हें बुलाकर बिठाने का क्या फायदा होता है। इस दौरान उन्होंने टीवी सेट पर कंडीशन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि लीड एक्टर्स को पैंपर करके रखा जाता है। उनके कमरे साफ-सुधरे होते हैं। उनके कमरे में फ्रिज, माइक्रोवेव तक होते हैं। वहीं, मेरे जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स और छोटे कलाकारों को छोटे गंदे कमरे दिए जाते हैं जहां तीन से चार लोग बैठे होते हैं। कमरे की छत गिर रही होती है। बाथरूम भी साफ नहीं होते, बेडशीट गंदी होती है। यह सब देखकर मुझे हमेशा बुरा लगता था। 

कई बार ऐसी परिस्थितियों का सामना करने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया था। यहां तक की उन्होंने अपना CINTAA कार्ड भी कैंसिल करवा दिया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें