Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीOrry Awatramani Posts Video Wearing Transparent Pants on Instagram Got Trolled Brutally

ओरी ने पोस्ट किया पारदर्शी पैंट पहनते हुए वीडियो, कमेंट बॉक्स में लोग करने लगे जमकर ट्रोल

  • Orry Awatramani Trolled: ओरी ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि उनसे नफरत करने वाले कहेंगे कि उन्होंने कभी स्ट्रगल नहीं किया। तो फिर इस वीडियो में जो दिख रहा है यह क्या है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 May 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी अवत्रमणि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। सोमवार को उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए जहां फैंस को हंसने का मौका दे दिया, वहीं कमेंट बॉक्स में हेटर्स फिर एक बार उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते नजर आए। वीडियो में ओरी अपनी प्लास्टिक शीट वाली ट्रांसपैरेंट पैंट पहनने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वो ब्लैक कलर की प्रिंटेड पैंट के ऊपर ही इसे पहनने की कोशिश कर रहे हैं।

ओरी ने पोस्ट किया पारदर्शी पैंट पहनते हुए वीडियो

ओरी ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "नफरत करने वाले कहेंगे कि मैंने कभी स्ट्रगल नहीं किया। तो फिर जरा इसे एक्सप्लेन कीजिए।" ओरी मजाकिया अंदाज में कहने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका इस तरह के अतरंगी कपड़े पहनना भी एक तरह का स्ट्रगल ही है। कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा, "वाकई बहुत स्ट्रगल की बात है। लेकिन आपकी डेडिकेशन काबिल-ए-तारीफ है।" दूसरे यूजर ने लिखा- यह बंदा मुंबई की बरसात के लिए तैयार हो रहा है।

कमेंट सेक्शन में हेटर्स करने लगे ओरी को ट्रोल

जहां ओरी को पसंद करने वालों ने पॉजिटिव कमेंट किए हैं वहीं मौका पाकर कुछ लोगों ने ओरी को ट्रोल करने की कोशिश की है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रहे ओरी ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "ओह माय गॉड। खुद से अपने ट्राउजर्स पहन रहे हो। वाकई यह तो बहुत बड़ी हार्ड वर्क है। मुझे तो लगा था कि इस काम के लिए भी आपने बंदे रखे होंगे।" एक फॉलोअर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया- वाटर प्रूफ पैंट पहन ली है। अब सूसू बाहर आने का चांस ही नहीं।

क्या काम करते हैं ओरी? कहां से होती है कमाई?

बता दें कि ओरी अवत्रमणि आए दिन किसी ना किसी सेलेब्रिटी के साथ नजर आ जाते हैं। ओरी से उनके काम के बारे में पूछने पर उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सिंगर, सॉन्ग राइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्टाइलिस्ट, शॉपर, बॉयर, क्रिएटिव डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भी हैं। जाहिर तौर पर ओरी कई काम करते हैं लेकिन उनकी सबसे ज्यादा कमाई बतौर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ही होती है। खबरों की मानें तो ओरी उनके साथ एक सेल्फी खिंचवाने के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें