Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीnot only salman khan but munawar faruqui was on hit list of lawrence Bishnoi gang before baba Siddiqui

लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में मुनव्वर फारूकी का भी नाम? सामने आई शॉकिंग डिटेल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान और उनकी मदद करने वालों से नाराज है। अब खबर आ रही है कि उनके निशाने पर मुनव्वर फारूकी भी थे जो सितंबर के महीने में बड़ी घटना का शिकार होने से बच गए।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इरादों से जुड़ी कुछ शॉकिंग बातें सामने आ रही हैं। अब खबर है कि उनकी हिटलिस्ट में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नाम भी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ रोज पहले दिल्ली के इवेंट में पहुंचे मुनव्वर के पीछे बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स थे। हालांकि, पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के बाद उनके इरादे पूरे नहीं हो सके थे।

हिटलिस्ट में मुनव्वर?

बाबा सिद्दीकी के मर्डर की के बाद पुलिस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क खंगाल रही है। इस बीच खबर है कि हिटलिस्ट में सलमान खान के अलावा मुनव्वर फारूकी सहित कई नेता और सिलेब्स का नाम भी है। न्यूज चैनल टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के महीने में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बिश्नोई गैंग का निशाना बनने से बचे हैं। वह इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से दिल्ली गए थे। मुनव्वर जिस फ्लाइट में थे, उसमें लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटर्स भी थे। दोनों ने दक्षिणी दिल्ली के सूर्या होटल में कमरा बुक किया था। इसी होटल में मुनव्वर भी रुके थे। दिल्ली पुलिस टीम उन शूटर्स की पहले से तलाश में थी क्योंकि उन्होंने दिल्ली के एक बिजनसमैन का भी खून किया था।

इस वजह से मुनव्वर निशाने पर

दिल्ली पुलिस टीम को खबर लगी कि शूटर्स उस होटल में हैं तो वहां रेड डाली गई। इससे पहले मुनव्वर फारूकी को धमकी मिल चुकी थी। पुलिस ने धमकी और बिश्नोई गैंग के गुर्गों के होटल में रुकने के तार जोड़े तो सिचुएशन मैच कर गई। इसके बाद यह माना गया कि बहुत संभव है कि ये दोनों मुनव्वर फारूकी को शूट करने का प्लान बनाकर आए हों। यह आशंका इसलिए भी जताई गई क्योंकि मुनव्वर फारूकी अपने शोज में धर्म से जुड़े कटाक्ष भी करते हैं। बिश्नोई गैंग की नाराजगी इस पर भी रहती है। मीडिया हाउस से कुछ ऑफिशियल्स ने कन्फर्म किया कि मुनव्वर गैंग के निशाने पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें