Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीNitish Bhardwaj Wishes Good Luck To Arun Govil Who Will Contest Loksabha Elections Says Sure He Will Win

अरुण गोविल के लोकसभा इलेक्शन लड़ने पर महाभारत के श्रीकृष्ण बोले- आशा है कि वह जरूर...

अरुण गोविल जिन्होंने अब तक टीवी पर भगवान राम का किरदार निभाकर सबका दिल जीता है, वह अब लोकसभा इलेक्शन में लड़कर सोसाइटी के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं। अरुण के इलेक्शन लड़ने पर अब नीतीश भारद्वाज का रिएक्शन आया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 March 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाले अरुण गोविल अब बीजेपी पार्टी से लोकसभा इलेक्शन लड़ने वाले हैं। अरुण के इलेक्शन लड़ने पर अब तक कई सेलेब्स के रिएक्शन आए हैं खासकर शो रामायण के उनके को-एक्टर्स। अब महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज का अरुण के इलेक्शन लड़ने पर रिएक्शन आया है। नीतीश का कहना है कि उन्हें भी कई बार पार्टी ने उन्हें भी कैम्पेन करने को कहा है।

यकीन है आपकी जीत होगी

नीतीश ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मेरी शुभकामनाएं हैं अरुण जी को कि उन्हें सोसाइटी के लिए कुछ करने का मौका मिला क्योंकि बतौर आर्टिस्ट उन्हें बहुत प्यार और भरोसा मिला है। मुझे यकीन है कि वह जीतेंगे।'

वह आगे बोले, 'पार्टी ने कई बार मुझे कैम्पेन के लिए बुलाया और कठिन परिस्थितियों में आवश्यकता पड़ने पर प्रतियोगिता करने को कहा। कठिन परिस्थितियां एक कीवर्ड है। मुझे आशा है कि एनडीए 404 क्रॉस कर लेगी क्योंकि पिछले 10 साल से भारत के लोग पार्टी का काम देख रही है।'

बता दें कि अरुण ने हाल ही में पीएम मोदी के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज लिखा, 'श्री नरेंद्र मोदी जी और चयन समिति का बहुत-बहुत हार्दिक आभार जिन्होंने मुझे मेरठ का सांसद प्रत्याशी बनाकर इतना बड़ा कार्यभार सौंपा है। मैं भारतीय जनता पार्टी के विश्वास और जनमानस की अपेक्षाओं पर पूर्णत: खरा उतरने का संपूर्ण प्रयास करूंगा।'

भाई लक्ष्मण का मैसेज

वहीं रामायण में अरुण के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, किसी को आप शूट करेंगे तो कोई आपको भी शूट कर रहा होता है, मैं बंदूक की गोली की नहीं कैमरे की शूटिंग की बात कर रहा हूं। अरुण जी को लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का उम्मेदवार बनने की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। समय आ गया है रील के राम से असली राम बनने का मेरठ शहर के लिए।

इस पर अरुण ने जवाब दिया, 'प्रिय अनुज, दिल से आभार। जैसे लक्ष्मण के प्रेम के बिना राम अधूरे थे, वैसे ही मैं भी आपके प्रेम के बिना अधूरा हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें