Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीNidhi Shah On Sudhanshu Pandey Exit From Anupamaa Says We Have Good Relation With Each Other

सुधांशु पांडे के अनुपमा से बाहर होने पर टूटा 'बहू' निधि शाह का दिल, कहा- समझ नहीं आ रहा कैसे रोकूं उन्हें

अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे के शो से बाहर होने पर बाकी स्टार कास्ट भी हैरान हैं। अब निधि शाह ने सुधांशु के बाहर होने पर अपना एक्सपीरियंस दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में बड़ा बदलाव हुआ है। वनराज का रोल निभाने वाले सुधांशु पांडे शो से अलग हो रहे हैं। इस पर शो की एक्ट्रेस निधि शाह ने रिएक्ट किया है। उन्होंने शुधांशु पांडे के अनुपमा से अलग होने को दिल तोड़ने वाला फैसला बताया है। उन्होंने दावा किया कि जब इस बारे में उन्हें मालूम हुआ तो विश्वास ही नहीं हुआ था। सुधांशु सीरियल में वनराज का रोल निभाते हैं, तो निधि उनकी बहू किंजल का किरदार निभाती है।

क्या बोलीं निधि

पिंकविला से बात करते हुए निधि शाह ने कहा, 'सच कहूं तो शुरुआत में मुझे यह जोक लगा था। मुझे विश्वास था कि कुछ न कुछ हल निकालेंगे और वह सेट पर वापस आएंगे। मैंने कल तक विश्वास नहीं किया था, जब उन्होंने यह बात इंस्टाग्राम पर अनाउंस की। मुझे नहीं पता था कि उन्हें शो में बने रहने के लिए मनाने के लिए क्या कहना चाहिए, क्योंकि आखिरकार यह एक व्यक्ति का फैसला होता है। यह दिल तोड़ने वाला और दुखद है कि वह सीरियल का हिस्सा नहीं हैं।"

सुधांशु थे क्लोज फ्रेंड

निधि शाह ने सुधांशु के बारे में और भी कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि पहले ही दिन से हम दोनों शो का हिस्सा थे और बतौर व्यक्ति भी उनकी जर्नी काफी शानदार रही। वह मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। हम दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ गए और दोस्ती वाला बॉन्ड बन गया। हम न सिर्फ प्रोफेशनल चर्चा करते थे, बल्कि एक-दूसरे से अपनी पर्सनल दिक्कतों को भी शेयर किया करते थे। हम उन्हें हर मिनट शो के सेट पर मिस कर रहे हैं।

कोई और नहीं निभा सकता वनराज का किरदार

एक्ट्रेस ने दावा किया कि जिस तरह का वनराज का किरदार सुधांशु ने निभाया है, उस तरह का पूरी टेलिविजन इंडस्ट्री में कोई और नहीं निभा पाएगा। निधि ने कहा, 'उन्होंने वनराज के रोल को इतनी खूबसूरती से निभाया कि लोग उस किरदार से नफरत करने लगे और वह टीवी के सबसे प्यार किए जाने वाले विलन बन गए। ऑफस्क्रीन वह दूसरी तरह के शख्स थे। सेट पर काफी मजाक करते थे और हम सभी एक साथ लंच किया करते थे। इसके अलावा भी हम लोग डिनर और पार्टीज में मिला करते थे। उनके साथ काम करने में काफी अच्छा लगा। मुझे यकीन है कि वह आगे की बड़ी यात्रा के लिए तैयार हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें