Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीNia Sharma Was Angry On Laughter Chef Show Makers Also Got Furious When Heard Her Partner Is Sudesh Lehri

लाफ्टर शेफ में सुदेश लहरी के साथ पेयरिंग सुनकर भड़क गई थीं निया शर्मा, बाद में जानें क्यों मांगी माफी

लाफ्टर शेफ जब आया था किसी ने नहीं सोचा था कि ये इतना सक्सेसफुल होगा। इस शो की टीआरपी भी जबरदस्त थी और इसमें निया शर्मा भी थीं और उनके पार्टनर थे कॉमेडियन सुदेश लहरी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on

निया शर्मा जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उतनी ही वह बेबाक भी हैं। कई बार उनके बेबाक अंदाज की वजह से उन्हें लोगों की नेगेटिविटी का सामना भी करना पड़ता है। अब निया शर्मा ने हाल ही में बताया कि जब उन्हें हिट शो लाफ्टर शेफ का ऑफर आया था तो उन्होंने मना कर दिया था। इतना ही नहीं सुदेश लहरी के साथ उनकी जोड़ी के बारे में सुनकर तो वह भड़क गई थीं।

लाफ्टर शेफ का ऑफर जब आया

निया ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में कहा, 'लाफ्टर शेफ के लिए मुझे फोन आया तो मैंने बदतमीजी से कहा कि ये कॉमेडी शो है मैं क्या करूंगी वहां। इसके बाद उन्होंने पेयरिंग का बताया कि आपकी पेयरिंग सुदेश लहरी के साथ की है। मेरी आंखों से खून उतर आया। मैंने तो उनसी मीटिंग भी नहीं की। मैंने कहा छोटी मीटिंग होगी। मैंने उस कॉल में बहुत खराब शकल बनाई थी जिसके लिए मैं आज कितनी बार माफी मांग चुकी हूं। मुझे लगा मुझे थोड़ा तमीज से बोलना चाहिए था।'

सुदेश के साथ पेयरिंग सुनकर भड़क गई थीं

निया ने आगे कहा, 'सुदेश जी के साथ सुनकर मैंने कहा कि आपको कोई और नहीं मिला। मेरे साथ क्यों ऐसा कर रहे हो। सबके दोस्त हैं तो मेरे भी हैं। मैं फोन काटने वाली थी और सब शांत बैठे थे।'

बाद में मांगी माफी

निया ने आगे बताया कि जब शो का प्रोमो शुरू हुआ तो उन्हें समझ आया कि क्या है यह शो। जब शो चला तो मैं हर दिन मेकर्स से माफी मांगती थी और थैंक्यू कहती थी। निया ने कहा कि जब मुझे लगता है मेरी गलती है तो माफी मांग लेती हूं, लेकिन मैं हूं ही ऐसी। मैं आपके चेहरे पर नाटक नहीं कर सकती मीठी-मीठी बातें बोलकर इसलिए लोग मुझे बद्तमीज समझते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें