'बिग बॉस' को टक्कर देने आ रहा OTT पर नया शो 'हाउस अरेस्ट', जेल जा चुका है होस्ट, जानिए कौन है?
- सलमान खान के शो 'बिग बॉस' को टक्कर देने एक नया शो आ रहा है। ये शो ओटीटी पर आएगा। इसका नाम 'हाउस अरेस्ट' है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस शो का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है।

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस' की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। वहीं, अब इस शो को टक्कर देने एक नया शो आ रहा है। ये शो ओटीटी पर आएगा। इसका नाम 'हाउस अरेस्ट' है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस शो का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे इस शो को भला होस्ट कौन कर रहा है। तो बता दें इसे कोई और नहीं, बल्कि 'बिग बॉस' के विवादित एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान होस्ट कर रहे हैं।
शो में होंगे ये लोग
'हाउस अरेस्ट' को 'बिग बॉस' के तर्ज पर लाया गया है। वहीं, इसे 'बिग बॉस 7' सेकंड रनर-अप रहे एजाज खान होस्ट करेंगे। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस शो में भी यूट्यूबर, इंफ्लुएंसर टीवी के कुछ जाने-माने चेहरे नजर आएंगे। 'हाउस अरेस्ट' का टीजर 1 अप्रैल को रिलीज किया गया, जो काफी धमाकेदार है।
कैसा है टीजर
इस टीजर वीडियो में एजाज खान कहते नजर आ रहे हैं, 'एक ऐसा शो जिसमें गैंगस्टर, यूट्यूबर्स, इन्फ्लुएंसर्स और खूबसूरत कन्याएं...मेरे घर में जो लोग आ रहे हैं, वो श्याणे नहीं हैं, सबके सब डेढ़ श्याणे लोग हैं।' वीडियो में कुछ लोगों के चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि शायद ये ही लोग शो का हिस्सा होंगे। ऐसे में अब हर किसी को इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।