Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीNeha Kakkar And Abhijeet Bhattacharya Arguement In Superstar Singer Show He Says Singer Who Sing In Wedding Lost Status

Superstar Singer 3: नेहा कक्कड़ और अभिजीत भट्टाचार्य में हुई बहस, बोले- शादी में जो गाते हैं उनकी औकात...

नेहा कक्कड़ और कई सिंगर्स हैं जो इवेंट्स या शादी में गाना गाते हैं। अब हाल ही में अभिजीत भट्टाचार्य ने उन सिंगर्स का विरोध किया जो ऐसा करते हैं

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 May 2024 05:50 AM
share Share
Follow Us on

नेहा कक्कड़ इन दिनों शो सुपरस्टार सिंगर में नजर आ रही हैं। इस शो में वह जज हैं। हर्ष लिंबाचिया जहां शो को होस्ट कर रहे हैं। वहीं अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन, सयाली कांबले, मोहम्मद दानिश और सलमान अली इसमें कैप्टन हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में अभिजीत भट्टाचार्य और अनुराधा पौडवाल बतौर स्पेशल गेस्ट आए। दोनों ने सभी कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग एंजॉय की, लेकिन इस दौरान अभिजीत और नेहा के बीच थोड़ी खटपट हो गई। अभिजीत ने बिना नाम लिए उन सिंगर्स का मजाक बनाया जो शादी में गाते हैं।

अभिजीत ने साधा निशाना

दरअसल, एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के बाद अभिजीत कहते हैं कि जो सिंगर्स किसी शादी में गाना गाते हैं वो अपना स्टेटस गिरा देते हैं। अपना उधाहरण देते हुए वह बोलते हैं, कोई भी पैसा दिया और शादी में गाने लगे, उसमें औकात कम हो जाती है। मेरी औकात है, मैं बोल देता हूं। मैं नहीं गाऊंगा। दुनिया की कोई ताकत तुम्हें खरीद नहीं सकती।

नेहा ने दिया जवाब

अभिजीत के इस कमेंट से नेहा नाखुश होती हैं और कहती हैं कि हर कोई अपनी मेहनत से कमाता है और शादी में गाना गलत नहीं है। अभिजीत तुरंत नेहा को बोलते हैं कि आप इसे पर्सनली मत लेना, वह बस बच्चों को सिखा रहे हैं 1 करोड़ रुपये में शादी में गाना या 1 करोड़ रुपये ठुकराना, दोनों में बहुत फर्क है।

वहीं नेहा कहती हैं कि कोई शादी में सिंगर को इसलिए बुलाता है गाना गाने के लिए क्योंकि वे उन्हें पसंद करते हैं। सिंगर्स को रिस्पेक्ट दी जाती है। वह कहती हैं कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं है और अगर कोई शादी में परफॉर्म करने के लिए बुलाता है तो जाना चाहिए। अगर आपको इज्जत मिल रही है और प्यार मिल रहा है लोगों को तो जरूर शादी में गाना चाहिए। इसमें कुछ गलत बात नहीं है।

अभिजीत ने संभाली बात

इसके बाद अभिजीत मजाक करते हुए इस डिस्कशन को बंद करते हैं कि नेहा अपनी इनकम के बारे में बता देंगी तो ईडी उनके घर छापा मार देगी। इस पर नेहा कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि वह टैक्स भरती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें