Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीNavjot Singh Sidhu Reveal Why He Left Kapil Sharma Show Says There Were Political Reason

नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया आखिर क्यों छोड़ा था कपिल शर्मा शो, कहा- मैं उस बारे में...

नवजोत सिंह सिद्धू की शायरी और ठहाके आज भी कपिल शर्मा के शो में काफी मिस होते हैं। अब 5 साल बाद सिद्धू कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखने वाले हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 10:03 PM
share Share
Follow Us on

नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2019 में कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था। उनके शो छोड़ने के पीछे कई वजह आ रही थीं, लेकिन ना तो सिद्धू ने और ना ही कपिल ने इस बारे में कुछ बताया था। अब 5 साल बाद सिद्धू कपिल के नेटफ्लि्क्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आ रहे हैं। इसी बीच सिद्धू का एक इंटरव्यू सामने आ रहा है जिसमें सिद्धू बता रहे हैं कि आखिर उनके शो छोड़ने की वजह क्या थी।

कपिल के शो को लेकर बोले

द ग्रेन टॉक शो को दिए इंटरव्यू में सिद्धू ने कपिल शर्मा के साथ काम के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह कपिल के शो के कई वर्जन में साथ थे जब कपिल शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में थे। कपिल के साथ अपने काम को सिद्धू ने बताया कि उनका शो एक गुलदस्ता की तरह है जिसे भगवान ने बनाया है जिसमें हर सदस्य ने अपना अलग चार्म जोड़ा है।

क्या थी वजह

जब सिद्धू से कपिल के शो को छोड़ने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा, 'राजनीतिक वजह रही हैं और मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। कई अलग वजह भी थी और गुलदस्ता टूट कर गिर गया था। मेरी एक ख्वाहिश है कि वह गुलदस्ता फिर से उसी तरह इकट्ठा हो जाए, जैसा वह था। वैसे कपिल का शो काफी अच्छा जा रहा है। वह काफी शानदार हैं।'

बता दें कि जब सिद्धू ने शो छोड़ा था तब ऐसा कहा जा रहा था कि पुलवामा आतंकी अटैक के दौरान उनके एक कमेंट से विवाद हो गया था जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था। उनके जाने के बाद फिर अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें