Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीNaezy Said He saw in bigg boss ott armaan malik loved payal malik more than kritika malik

नेजी ने बताया कैसा था अरमान और पायल का रिश्ता, बोले- मैंने बिग बॉस के घर में देखा था वो…

  • Bigg Boss OTT 3 Naezy: नेजी ने इंटरव्यू में अरमान मलिक, कृतिका मलिक और पायल मलिक के बारे में बात की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Aug 2024 09:50 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के नेजी को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। जब वह ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बाहर आए तब वह अपने फैंस का प्यार देखकर इमोशनल हो गए। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि उनके फैंस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उन्होंने ट्रॉफी जीती या नहीं। उनके लिए वो विनर हैं और हमेशा रहेंगे। इसके अलावा, नेजी ने अरमान के बारे में भी बात की।

एक के साथ रिलेशनशिप में था तो दूसरे से प्यार कैसे हो गया?

नेजी से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने ने भी अरमान को पहले पहले जज किया था जब उन्हें पता चला कि उनकी दो शादियां हुई हैं? सिद्धार्थ कन्नन के इस सवाल का जवाब देते हुए नेजी ने कहा, ‘मैंने जब अरमान और उनकी दोनों शादियों के बारे में जाना तब यही सोचा कि जब ये एक के साथ रिलेशनशिप में था तो इसे दूसरे से प्यार कैसे हो गया। मुझे भी वो समझ नहीं आया। मेरे दिमाग में भी सवाल खड़े हुए, लेकिन मैंने उसे अपना भाई समझा। उसके साथ अच्छे से रहा। फिर मुझे पता चला कि उसने मेरे बारे में पीठ पीछे बात की तो मुझे अच्छा नहीं लगा। हमारा रिश्ता नरम-गरम रहा।’

किससे ज्यादा प्यार करते हैं अरमान?

इसके बाद, नेजी से पूछा गया, अरमान मलिक सबसे ज्यादा किससे प्यार करते हैं- कृतिका मलिक या पायल मलिक? नेजी बोले, ‘पायल! ये मेरा ऑब्जर्वेशन। मैंने बिग बॉस के घर के अंदर देखा था वो पायल से ज्यादा प्यार करता है। मुझे ये उसके साथ रहकर समझा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें