Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMunawar Faruqui Loses Cool Playground 4 Contestant Jokes About His Jail Tim Comedian Says Tere Jaiso Ko Bech Deta Hoon

प्लेग्राउंड शो में कंटेस्टेंट ने मुनव्वर के जेल जाने पर कसा तंज, कॉमेडियन बोले- तेरे जैसों को बेच देता हूं

मुनव्वर फारूकी वैसे तो खुद दूसरों को रोस्ट करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वह अपने शो प्लेग्राउंड सीजन 4 में भड़क गए जब एक कंटेस्टेंट ने उनके साथ लिमिट क्रॉस कर दी। उसने मुनव्वर के जेल जाने वाले समय पर कमेंट किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on

मुनव्वर फारूकी पॉपुलर स्टैंड अप कॉमेडियन हैं। कई बार वह अपने स्टेटमेंट्स को लेकर विवाद में भी फंस जाते हैं। वैसे तो मुनव्वर खुद मस्ती मजाक करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में प्लेग्राउंड सीजन 4 के ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा कहा कि मुनव्वर थोड़ा नाराज हो गए। दरअसल, उस कंटेस्टेंट ने मुनव्वर के जेल जाने वाले मामले पर कमेंट किया जिसके बाद मुनव्वर ने उन्हें गाली देते हुए उसकी क्लास लगा दी और कहा कि तेरे जैसे को बेच देता हूं।

मुनव्वर के साथ की बदतमीजी

दरअसल, वीडियो में आप देखेंगे कि एक कंटेस्टेंट आता है और मुनव्वर और बाकी जज को खुद को इंट्रोड्यूस करने को बोलते हैं। मुनव्वर तुरंत डिसलाइक बटन दबा देते हैं। कंटेस्टेंट फिर पूछता है कि इतनी जल्दी बुरा मान गए? मुनव्वर पूछते हैं कि आपको रोस्ट करना पसंद है? कंटेस्टेंट ने जवाब दिया कि पसंद नहीं है पर कर लेता हूं, आप करो न शुरू। मुनव्वर जो अब तक बहुत परेशान हो गए थे वह कहते हैं कि मैं तो करता हूं ब्रो इसलिए यहां पर बैठा हूं। कंटेस्टेंट फिर कहता है कि पता नहीं चलता कि रोस्ट करते हो या स्टैंड अप कॉमेडी।

मुनव्वर के जेल जाने पर किया कमेंट

मुनव्वर फिर कहते हैं मैं यहां चुनने वाला हूं, मैं लोगों को पिक करता हूं, मैं खुद चुनता हूं। मुनव्वर की बात को सुनकर कंटेस्टेंट फिर बड़ा तंज मारता है कि फिर जेल चूज किया था या खुद ही? मुनव्वर बड़ी मुश्किल से खुद को शांत करके बोलते हैं कि वो सब नसीब में होता है, किस्मत में लिखा होता है। कंटेस्टेंट फिर कहता है कि वह मुनव्वर से इससे पहले 4 बार मिले हैं तो मुनव्वर कहते हैं, मुझे एक भी बार याद नहीं है तो समझ जा तू कितना महत्वपूर्ण है। कंटेस्टेंट फिर बोलता है कि जिस जेल में आप थे, उस जेल में मेरा ताऊ जेलर था।

एल्विश यादव और बाकी सभी जज इस बात को सुनकर हैरान हो गए और मुनव्वर तो अपना आपा ही खो देते हैं। वह गाली देते हैं और कहते हैं कि तेरे जैसे लोग न बेच देता हूं, समझ रहा है। बेच देता हूं तेरे जैसों को। वो कंटेस्टेंट तब भी चुप नहीं होता और कहता है तभी तो जेल जाते हो भाई। एल्विश फिर उसे बोलते भी हैं कि रोस्ट और बदतमीजी में फर्क है। तुम लाइन क्रॉस कर रहे हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें