Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMukesh Khanna Trolled for Taking Shaktimaan Look at the Age of 66 for Show

मुकेश खन्ना 66 की उम्र में शक्तिमान बनने पर हुए ट्रोल, लोगों ने दिए 'पेटूमान' और 'बूढ़ामान' जैसे नाम

मुकेश खन्ना को 66 की उम्र में शक्तिमान का कॉस्ट्यूम पहने देखना लोगों को रास नहीं आया और ज्यादातर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 10:22 AM
share Share
Follow Us on

मुकेश खन्ना को फिर एक बार शक्तिमान के अवतार में देखकर जहां एक तरफ फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं दूसरी तरफ हेटर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। असल में मुकेश खन्ना जब शक्तिमान की यूनिफॉर्म पहनकर मीडिया के सामने आए तो लोगों ने उनके लुक्स पर सवाल उठा दिए। मुकेश खन्ना को 66 साल की उम्र में शक्तिमान की यूनिफॉर्म पहने देख लोगों ने उनकी तोंद और सफेद बालों का मजाक उड़ाया। उनका मजाक बनाते हुए ट्रोल्स ने उन्हें 'पेटूमान' और 'बूढ़ामान' समेत जाने क्या-क्या कह डाला।

मुकेश खन्ना के शक्तिमान बनने पर ट्रोलिंग

बता दें कि मुकेश खन्ना काफी वक्त से शक्तिमान की फिल्म और सीरियल को वापस लाने का प्रॉमिस करते रहे हैं। हाल ही में जब उन्होंने इसका टीजर वीडियो रिलीज किया तो खुद ही वह शक्तिमान की पोशाक पहने नजर आए। मुकेश खन्ना का निकला हुआ पेट और सफेद बाल देखकर ट्रोल्स फौरन एक्टिव हो गए। एक यूजर ने लिखा- कोई मेरा बचपन लौटा दौ, और इसका ले जाओ। एक शख्स ने लिखा- भाई मैं बचपन में इसे देखकर खुश होता था, अभी शर्म आ रही है।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर किया ट्रोल

कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा, "इसको कोई शक्तिमान से बाहर निकालो यार। हमारे बचपन के दिन गए लेकिन इनका बुढ़ापा नहीं आ रहा है।" एक यूजर ने हंसते हुए इमोजी बनाकर लिखा- सर आप खुद ही शक्तिमान का रोल कर लो अब, शक्तिमान पर सूट नहीं होगा। एक ट्रोल ने लिखा- बचपन की सारी यादों की ऐसी-तैसी कर दी इन्होंने। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने मुकेश खन्ना के तमाम अलग-अलग वीडियोज पर किए हैं। बता दें कि शक्तिमान सीरियल एक वक्त पर दूरदर्शन के लिए जबरदस्त टीआरपी लाया करता था।

लंबे वक्त से चल रही है 'शक्तिमान' की चर्चा

साल 1997 में शुरू हुआ यह सीरियल लंबे वक्त तक बच्चों और बड़ों के दिलों पर राज करता रहा और इसने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया। लेकिन फिर जब यह शो बंद हुआ तो कभी नहीं लौटा और फैंस इसका इंतजार करते रहे। बीच में कई बार मुकेश खन्ना ने शक्तिमान पर फिल्म लाने समेत तमाम तरह की बातें कहीं लेकिन फैंस को एक्टर ने हाल ही में खुद यह कॉस्ट्यूम पहनकर सभी को सरप्राइज कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें