Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMukesh Khanna SLAMS Kapil Sharma for ignoring Him at an award function And calls his show obscene

कपिल शर्मा के शो को मुकेश खन्ना ने बताया अश्लील, कहा- जिसने राम की कदर नहीं की वो...

  • मुकेश खन्ना ने अपने हालिया इंटरव्यू में कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा को आड़े हाथ लिया। साथ ही मुकेश खन्ना ने इस बारे में भी बातयर की कि वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा क्यों नहीं बने। मुकेश ने कपिल के शो को अश्लील कहा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 07:38 AM
share Share
Follow Us on

दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर ही खबरों में बने रहते हैं। महाभारत और शक्तिमान टीवी सीरियल से मुकेश खन्ना ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। एक्टिंग के साथ ही मुकेश अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। मुकेश हर मुद्दे पर खुलकर अपनी रखते हैं। ऐसे में बीते दिनों उन्होंने कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा को आड़े हाथ लिया। साथ ही मुकेश खन्ना ने ये भी बताया की कि वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा क्यों नहीं बने। उन्होंने बताया कि पहली बात तो शो के निर्माताओं ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया, लेकिन अगर वे ऐसा करते भी तो वह इसे स्वीकार नहीं करते और साफ मना कर देते।

मुझे नहीं बुलाया शो में

मुकेश खन्ना ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मुकेश ने इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की। साथ ही कपिल शर्मा के शो का हिस्सा न बनने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा, ' उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया। मुझे नहीं पता कि उनकी क्या समस्या थी। एक बार गूफी पेंटल ने मुझे फोन किया और बताया कि कपिल ने रामायण के एक्टर्स को शो पर बुलाया है, हो सकता है कि वो हमें भी बुलाया जाए। बाद में फिर ऐसा ही हुआ। कपिल ने महाभारत के कलाकारों को बुलाया लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बुलाया।'

डबल मीनिंग वाले होते हैं डायलॉग्स

मुकेश खन्ना ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, 'मैंने पहले ही तय कर लिया था कि मैं इस शो में नहीं जाऊंगा। उनके इस शो में मुझे मुझे अश्लीलता दिखती है। उनके डायलॉग्स भी ज्यादातर डबल मीनिंग वाले होते हैं। मुझे शो में शालीनता नहीं दिखती है। इसी वजह से मैंने गूफी से कहा था कि मैं उस शो का हिस्सा नहीं बनूंगा।'

अरुण गोविल का उड़ाया था मजाक

मुकेश खन्ना ने कहा, 'मैंने एक प्रोमो देखा था, जिसमें अरुण गोविल और टीम के बाकी लोग भी बैठे नजर आ रहे थे। ऐसे में कपिल शर्मा, अरुण गोविल से सवाल पूछते हैं सर आप बीच पर नहा रहे हो कि तभी वहां पर लोगों की भीड़ एकदम एक चिल्लाने लगे और कहे कि ये देखो, राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं। इस पर अरुण ने कुछ नहीं कहा बस स्माइल करके चुपचाप बैठे रहे। लेकिन अगर मैं होता तो बर्दाश्त नहीं करता। स शख्स की छवि इतनी बड़ी है, उनसे आप ऐसा घटिया सवाल पूछते हैं। जिसने राम की कदर नहीं की वो भीष्म पितामह की क्या ही इज्जत करेगा। उसी वक्त मैंने तय कर लिया था कि मैं कभी भी इस शो पर नहीं जाऊंगा।'

मुकेश खन्ना ने कपिल को लेकर सुनाया किस्सा

इसी इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया, 'कपिल और मेरी मुलाकात एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी। जहां पर उसने मुझे इग्नोर किया था। वो दस मिनट तक मेरे बगल में बैठे रहे, लेकिन उन्होंने हैलो तक नहीं कहा। मैं ये नहीं चाहता कि मुझे हैलो कहें, लेकिन मैं कहता हूं कि आपके पास कोई शिष्टाचार नहीं है। मैं जब भी अमिताभ बच्चन से मिलता हूं, भले ही उनके साथ काम न किया हो, लेकिन जब भी मिलता हूं उनसे हमेशा ही हाल-चाल पूछता हूं। कपिल अच्छे कॉमेडियन हैं, लेकिन उनमें अहंकार बहुत है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें